Rajasthan News: प्रदेश में हो रही बारिश और ओलावृष्टि से किसानों का हाल बेहाल है। इस मौसम ने किसानों की फसलें तबाह कर दी हैं। बीते 20 दिनों में हुई बारिश से कुल बोये गए 109.55 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में से 10.85 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलें खराब हो गई हैं।
सबसे अधिक गेहूं, चना और जौ की फसल को भारी नुकसान हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर 8 और 9 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग में पुनः कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
कृषि विभाग के अनुसार प्रदेश में गेहूं की बुआई कुल 29.65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है। जिसमें से बीते 15 दिनों में 4.69 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में 80 फीसदी तक फसल खराब हो गई है। वहीं, चने के 20.57 लाख हेक्टेयर के क्षेत्र में बोई गई फसल में से 1.49 लाख हेक्टेयर में फसल खराब हुई है।
इसी तरह जौ के 4.08 लाख हेक्टेयर में से 0.79 लाख हैक्टेयर और सरसों के 37.98 लाख हेक्टेयर में से 1.72 लाख हैक्टेयर में 80 फीसदी तक फसलें खराब हो गई हैं। इसके अलावा अन्य सब्जियों और फसलों को भी भारी नुकसान होने का अनुमान है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 555वें प्रकाश पर्व पर वाघा बार्डर के रास्ते पाकिस्तान पहुंचे गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरुप और पालकी साहिब, देंखे वीडियो
- UPPCS Pre Exam 2024 : परीक्षा की तारीख आई सामने, लोक सेवा आयोग ने किया ऐलान
- देवेंद्र फडणवीस का अजित पवार पर तंज ,कहा- शायद पुराने साथियों का प्रभाव है…
- Bihar News: पूर्णिया में SSC की परीक्षा सेंटर पर होता था फर्जीवाड़ा, पुलिस के उड़े होश, 35 गिरफ्तार
- बिहार में फिर से जहरीली शराब का तांडव, 3 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर, राजद ने CM नीतीश की चुप्पी पर उठाया सवाल