Rajasthan News: राजस्थान में मूसलाधार बारिश लगातार जारी है। राज्य में आधे से ज्यादा हिस्सों में बरसात के कारण नदी नाले उफान पर है। पिछले 24 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में भारी वर्षा दर्ज की गई।
पश्चिमी राजस्थान में चुरू के तारानगर में सबसे ज्यादा वर्षा141.10 मि.मी दर्ज की गई। इसी के साथ हनुमानगढ़, दौसा , करौली, जयपुर सहित डूंगरपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश करौली के सिरोत में 137 मी मी दर्ज की गई।
इन जिलों को लिए अलर्ट जारी
साथ ही मौसम केंद्र जयपुर के ताजा अपडेट के अनुसार जयपुर, जयपुर शहर, अजमेर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, झालावाड़, कोटा, बारां जिलों में अगले तीन घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो 8 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है। साथ ही उत्तर-पूर्वी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 9 और 10 जुलाई से पूर्वी राजस्थान में फिर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: झुंझुनू में Bulldozer Action, कार्रवाई से मचा हड़कंप
- ‘भारत को कट्टर हिंदुओं का देश बनाना है’, निवाड़ी पहुंची हिंदू एकता पदयात्रा, धीरेंद्र शास्त्री ने खुले मंच से कही ये बड़ी बात
- ‘तू चीज बड़ी है मस्त…’: पंचायत ऑफिस में काम की जगह चल रहा तमाशा, रील बनाते दिख रहे कर्मचारी
- झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनने पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज, वीडियो जारी कर इंडिया गठबंधन के नेताओं से पूछा तीखा सवााल
- मासूम को शमशान घाट में जिंदा जलाने वाले सनकी आशिक को कोर्ट ने सुनाई मृत्युदंड की सजा, एकतरफ़ा प्रेम में 2 साल पहले वारदात को दिया था अंजाम