Rajasthan News: राजस्थान में भीषण गर्मी से तप रहे लोगों को पिछले दो दिनों की बारिश ने कुछ राहत दी, लेकिन कई इलाकों में यह बारिश मुसीबत बनकर आई। डीग, जयपुर ग्रामीण और अलवर में मौसम के बदलाव ने तीन लोगों की जान ले ली, जबकि तेज आंधी और बारिश के कारण हुई दुर्घटनाओं में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। अलवर में बीती शाम हुई मूसलाधार बारिश के बाद बाला किला चौकी से बाला किला जाने वाली सड़क करीब 30 मीटर तक धंस गई, जिससे सड़क पर एक बड़ा गड्ढा बन गया और मार्ग को बंद करना पड़ा।

बाला किला जाने वाले रास्ते पर रोक
सड़क धंसने के कारण बाला किला, करणी माता मंदिर और जंगल सफारी के लिए जाने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। बाला किला बफर जोन के मुख्य गेट पर भी प्रवेश बंद कर दिया गया है। इस क्षेत्र में करणी माता मंदिर, चक्रधारी हनुमान मंदिर और एक म्यूजियम प्रमुख आकर्षण हैं, जहां रोजाना सैकड़ों लोग पहुंचते हैं।
नवरात्र में हुआ था सड़क का जीर्णोद्धार
उल्लेखनीय है कि पिछले नवरात्र में ही इस सड़क का जीर्णोद्धार किया गया था। यही रास्ता बाला किला के बफर जोन में जिप्सी सफारी और श्रद्धालुओं के लिए उपयोग होता है। लेकिन भारी बारिश ने सड़क को इस कदर नुकसान पहुंचाया कि करीब 20 मीटर हिस्सा पूरी तरह धंस गया।
मरम्मत के बाद ही खुलेगा रास्ता
वन विभाग के रेंजर ने बताया कि सड़क के धंसने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और बाकी ट्रैक की भी निगरानी की जा रही है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को इसकी सूचना दे दी गई है। सड़क की मरम्मत पूरी होने और सुरक्षा सुनिश्चित होने के बाद ही पर्यटकों और श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- CG Morning News : भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में CM साय होंगे शामिल, मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा, कांग्रेस की किसान-जवान-संविधान सभा, आबकारी अधिकारियों की कोर्ट में पेशी… पढ़ें और भी खबरें
- धोखा खाने के बाद भी धोखाः गूगल मैप के चक्कर में नाले में घुसा चार पहिया वाहन, 18 लोग घायल
- दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, सुबह से झमाझम बारिश ने दी उमस से राहत, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
- गोपाल खेमका हत्याकांड: पटना के बेउर जेल से आपत्तिजनक सामग्री बरामद, कई कर्मी हुए निलंबित
- ‘देश में बढ़ रही है गरीबी…,’ अपनी ही सरकार के दावों की नितिन गडकरी ने खोली पोल; बोले- कुछ लोगों के पास ही जमा हो रहा है पैसा