Rajasthan News: राजस्थान में लगातार हो रही बरसात ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रदेश के 27 ऐसे जिलों में इस सीजन के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है, और राज्य में 20 लोगों की डूबने से मौत हो गई है. इन हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है.
जन-जन की सुरक्षा, हमारी सरकार का प्रथम दायित्व…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 12, 2024
अतिवृष्टि के संबंध में प्रदेश के मेरे प्रिय परिवारजनों से विनम्र आग्रह – pic.twitter.com/m5ry7HFhLY
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है. कई स्थानों पर बारिश ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मैं स्वयं पूरी स्थिति पर नजर रख रहा हूं. कुछ जगहों पर जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बने हैं. नदियों में पानी का तेज बहाव है. बांधों में भी पानी की लगातार आवक हो रही है. ऐसे में लोग अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नदी, झरनों, तालाब और पोखर में नहाने से बचें. निचले स्थानों पर रहने वाले लोग विशेष रूप से अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें.’
सीएम ने आगे कहा, ‘जनता से अपील है कि वे बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें. सुरक्षा कारणों से बारिश के समय भवनों में बने बेसमेंट का उपयोग करने से बचें. हमें अपनी ही नहीं, पशुओं की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना है. जरूरत पड़ने पर उन्हें भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कोशिश करें. वर्षा का यह दौर अभी आगे भी चलने की संभावना है. आप सभी से अपील है कि मौसम विभाग की तरह से जारी की जा रही हर चेतावनी को गंभीरता से लें, और सभी जरूरी सावधानियां बरतें.’
सीएम ने कहा, ‘राज्य सरकार प्रदेशवासियों के साथ है. जिले में रेस्क्यू टीमें मुस्तैद होकर कार्य कर रही हैं. प्रभावित होने की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. मैं आपसे यह भी अनुरोध करता हूं कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों की पालना करें. हम आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं. हमारे बच्चे जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाएं. इसका हमें विशेष ध्यान रखना है.’
ये खबरें भी पढ़ें
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…