Rajasthan News: राजस्थान में हाल ही में हुई बारिश ने कई शहरों की हवा को साफ कर दिया है। खासकर शिक्षा नगरी कोटा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है। बुधवार सुबह कोटा का AQI स्तर गिरकर 73 पर पहुंच गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। बारिश के बाद यह शहर फिलहाल राजस्थान के सबसे स्वच्छ हवा वाले शहरों में शामिल हो गया है।

राजधानी जयपुर में भी कुछ सुधार दर्ज किया गया और AQI 119 रहा, जबकि अजमेर में यह 108 दर्ज किया गया। लेकिन जोधपुर (145), बीकानेर (146) और अलवर (167) की हवा अब भी ‘अस्वस्थ’ श्रेणी में है। इन शहरों में प्रदूषण का स्तर सामान्य से काफी ऊपर बना हुआ है, जिससे संवेदनशील लोगों को सांस और आंखों से जुड़ी परेशानी हो सकती है।
राज्य के कुछ हिस्सों में हालात और भी चिंताजनक हैं। भिवाड़ी (239), जैसलमेर (260) और जालौर (269) जैसे शहरों में हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है। ऐसे इलाकों में प्रदूषण का स्तर इतना अधिक है कि स्वस्थ लोगों को भी सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।
जानकारों के मुताबिक, AQI 0 से 50 तक ‘बेहतर’, 51 से 100 तक ‘मध्यम’ और 101 से 200 तक ‘अस्वस्थ’ माना जाता है। 200 से ऊपर का स्तर ‘बहुत खराब’ और 300 से अधिक होने पर ‘खतरनाक’ श्रेणी में आता है।
मौसम विभाग ने बताया है कि 29 अक्टूबर से राज्य में एक और बारिश का दौर शुरू होने वाला है। अगले 4–5 दिनों तक दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
आज यानी बुधवार को उदयपुर, कोटा संभाग और आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं अजमेर, जयपुर, भरतपुर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान, खासकर बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र, में फिलहाल मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।
पढ़ें ये खबरें
- WTC Points Table 2025-27: 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीत, इंग्लैंड ने टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बराबरी भी की, देखिए प्वाइंट टेबल की टॉप 5 टीमें कौन?
- ‘अपने बेटे से तेरा संबंध बनवाऊंगी’, स्टेटस लगाने पर पड़ोसियों ने की अभद्रता, महिला ने फांसी लगाकर दी जान
- गोवा हादसे से दिल्ली ने लिया सबक: नए साल के लिए बुकिंग बंद, क्षमता से ज्यादा नहीं होगी एंट्री
- Rajasthan High Court News: परमिट और फिटनेस लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करने पर मांगा जवाब
- बांका के बड़ी ढाका गांव पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, दिवंगत माता को दी श्रद्धांजलि

