Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में भारी बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। जिले के बांध, तालाब, नदियां और जलाशय लबालब भर चुके हैं। पार्वती बांध और उर्मिला सागर भी अपनी भराव क्षमता को पार कर चुके हैं। शनिवार सुबह जल संसाधन विभाग ने पार्वती बांध के 10 गेट खोलकर 11,000 क्यूसेक पानी रिलीज किया। वहीं, उर्मिला सागर का जलस्तर 31 फीट तक पहुंच गया, जिसके चलते कलेक्टर ने धौलपुर-करौली हाईवे को काटकर पानी को डाइवर्ट करवाया है।

पार्वती बांध में तेज पानी की आवक, अलर्ट जारी
पार्वती बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर है, लेकिन लगातार बारिश के कारण जलस्तर 223.15 मीटर तक पहुंच गया। डांग क्षेत्र से बांध में तेजी से पानी आ रहा है। जल संसाधन विभाग ने गेज को नियंत्रित करने के लिए गेट को 2-2 फीट खोला है। सहायक अभियंता पपेंद्र मीणा ने बताया कि गेज की निगरानी के लिए एक विशेष टीम तैनात की गई है, जो हर घंटे अपडेट ले रही है। पार्वती नदी में पानी रिलीज होने के बाद निचले और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। प्रशासन ने सैपऊ, सखवारा, मलोनी खुर्द, ठेकुली, नादोली, और नागर रपट मार्ग पर पानी की चादर चलने की आशंका जताई है, जिससे आवागमन बाधित हो सकता है।
उर्मिला सागर ओवरफ्लो, हाईवे पर आवागमन ठप
उर्मिला सागर भी अपनी भराव क्षमता 29 फीट को पार कर 31 फीट तक पहुंच गया है। आसपास की आबादी को खतरे को देखते हुए कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने मौके पर पहुंचकर धौलपुर-करौली हाईवे को कटवाकर पानी को डाइवर्ट करवाया। इससे हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया है। प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अस्थाई सड़क मार्ग बनाकर वाहनों की आवाजाही शुरू की है।
धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने एक एडवाइजरी जारी कर पार्वती नदी के तटीय और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस और प्रशासन की टीमें तैनात की गई हैं, और संबंधित पंचायतों के सरपंच, हल्का पटवारी, और गिरदावर को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
भारी बारिश और बांधों से पानी रिलीज होने के कारण निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों से नदी और जलाशयों के पास न जाने की सलाह दी है। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करने को कहा गया है। जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- Asia Cup 2025: भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया, सिर्फ 27 गेंद में टी-20 मैच खत्म
- CG News : दहेज हत्या मामले में सास-ससुर बरी, हाईकोर्ट ने आरोप साबित नहीं होने पर निरस्त किया ट्रायल कोर्ट का आदेश
- W W W W: 1 साल बाद टीम लौटते ही छा गया ये स्टार, कातिलाना गेंदबाजी से तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
- आदिवासी सरपंच के साथ मारपीट: पंचायत में दबंगों ने सरकारी कर्मचारियों के सामने की पिटाई, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
- सीओ पर फूटा नीतीश के मंत्री का गुस्सा, बोले- कुंडली खंगाल देंगे, जानें किस बात से हो गए ने नेता जी नाराज