Rajasthan News: राजस्थान में मूसलाधार बारिश ने हालात गंभीर कर दिए हैं। कोटा, बूंदी, झालावाड़, सवाई माधोपुर और उदयपुर जैसे जिलों के निचले इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। कई गांवों में घरों में पानी घुस गया है और सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सड़क और रेल यातायात दोनों पर असर पड़ा है। जगह-जगह पुलों पर पानी भर गया है, जिससे संपर्क पूरी तरह कट गया है।

स्थिति बिगड़ने पर प्रशासन ने सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत-बचाव कार्य में झोंक दी हैं। नाव और मोटरबोट के सहारे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। कोटा बैराज के गेट खोलने से चंबल नदी का जलस्तर बढ़ गया है और आसपास के गांवों में पानी भर गया है।

भारी बारिश के बीच कई जिलों में हादसों ने स्थिति को और दुखद बना दिया। उदयपुर की कुंवारी माइंस में चार बच्चे डूब गए, वहीं झालावाड़ में एक कार बह जाने से दो लोगों की मौत हो गई। भीलवाड़ा और बारां में दीवार गिरने की घटनाओं में भी लोगों की जान चली गई। अब तक करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग बारिश से जुड़ी घटनाओं में अपनी जान गंवा चुके हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन से चार दिन तक भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। सोमवार को अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, टोंक और धौलपुर समेत कई जिलों में येलो अलर्ट है, जबकि उदयपुर, राजसमंद और सिरोही में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को भी पाली, जालौर और सिरोही जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

लगातार अलर्ट और बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्य के 20 से ज्यादा जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया गया है। यातायात व्यवस्था पर भी असर साफ दिख रहा है। कई राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर गाड़ियां फंसी हुई हैं और ट्रेनों का संचालन बाधित है।

राजस्थान के इन जिलों में है स्कूल बंद

जिले का नामकहां से कहां तक कितने दिन अवकाश
दौसाप्री प्राइमरी से 12वीं तकसोमवार
नागौरआंगनबाड़ी, कक्षा 1 से 12वीं तकसोमवार-मंगलवार (25-26 अगस्त)
डीडवानासोमवार-मंगलवार
भीलवाड़ा8वीं तक सभी स्कूलसोमवार
बूंदीकक्षा 1 से 12वीं तकसोमवार
जयपुरसोमवार-मंगलवार
जालोर1 से 12वीं तकसोमवार
सवाई माधोपुर1 से 12वीं तकसोमवार
बांसवाड़ासोमवार
झुंझुनूं1 से 8वीं तकसोमवार
कोटा1 से 12वीं तकसोमवार
करौलीप्री प्राइमरी से 12वीं तकसोमवार
डूंगरपुरसोमवार
उदयपुरप्री-प्राइमरी से 12 तकसोमवार
चित्तौड़गढ़कक्षा 1 से 12 तकसोमवार
सीकरकक्षा 1 से 8वीं तकसोमवार
अजमेरप्री-प्राइमरी से 8वीं तकसोमवार
सिरोहीकक्षा 12वीं तकसोमवार
टोंकआंगनबाड़ी से 12वीं तक25 अगस्त से 27 अगस्त तक
कोटबूतली बहरोड़कक्षा 1 से 12 तकसोमवार

पढ़ें ये खबरें