Rajasthan News: राजस्थान में इस वक्त मानसून पूरे जोर पर है, लेकिन बारिश की ये मेहरबानी अब परेशानी में बदल रही है। पूर्व से लेकर पश्चिम तक हाल ये है कि आधे से ज्यादा जिले पानी में डूबे हुए हैं। कई शहरों की सड़कें नदियों में तब्दील हो चुकी हैं और निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर चुका है।

करौली में आधे घंटे की बारिश ने मचा दी तबाही
गुरुवार शाम करौली में सिर्फ आधे घंटे की मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। सड़कों पर जलभराव ऐसा हुआ कि वाहन तो छोड़िए, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। निचले इलाकों में पानी घरों तक घुस गया।
कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान के 6 जिलों में रेड अलर्ट, 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मतलब साफ है बारिश अभी थमेगी नहीं।
जैसलमेर में शाम को बदला मौसम, तेज बारिश
दिन भर धूप और उमस झेल रहे जैसलमेर में शाम को अचानक मौसम पलटा। बादल घिरे और कई इलाकों में तेज बारिश हुई। वहीं बाड़मेर में भी हल्की बौछारें पड़ीं। पिछले 24 घंटों में पाली, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जोधपुर, करौली, झालावाड़, बारां, चूरू, झुंझुनूं, दौसा जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज की गई।
सामान्य से 116% ज्यादा बारिश
राज्य में इस बार मानसून औसत से काफी आगे निकल चुका है। 1 जून से 16 जुलाई तक जहां औसतन 125.6 मिमी बारिश होती है, वहां इस बार 271.9 मिमी पानी गिर चुका है यानी 116% ज्यादा।
जैसलमेर सबसे गर्म, सिरोही सबसे ठंडा
गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान जैसलमेर में 38 डिग्री रहा, वहीं सबसे कम तापमान सिरोही में 21 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। हवा में नमी की मात्रा 70 से 100 फीसदी के बीच रही, जिससे उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया।
आने वाले दिन आसान नहीं
बारिश की यही रफ्तार अगर बनी रही, तो आने वाले दिनों में कई और इलाके बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। प्रशासन अलर्ट मोड पर है, लेकिन जलभराव की तस्वीरें साफ बता रही हैं कि तैयारी अभी भी अधूरी है।
पढ़ें ये खबरें
- National Morning News Brief: ट्रंप का यू-टर्न; भारतीय कंपनियों को बड़ी राहत, दिवाली–छठ पर रेलवे का तोहफा,14000 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी, ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में कैंपस खोलेंगी, खालिस्तानियों पर ऐक्शन लें, लोकतंत्र में कट्टरपंथ की जगह नहीं, गाजा में जल्द थमेगा युद्ध, रिहा होंगे बंधक
- शहडोल में वन्यजीवों का डबल खतरा: एक ओर हाथियों का तांडव, दूसरी तरफ भालू का उत्पात, दहशत में घर छोड़कर भाग रहे ग्रामीण
- 3 साल की सजा के खिलाफ 23 साल तक लड़ा मुकदमा, अब हाईकोर्ट ने किया बाइज्जत बरी, सरपंच ने पटवारी पर लगाया था वसूली का आरोप…
- ‘सभी पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हो…’, CM योगी ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, कहा- चिह्नित उपद्रवियों और अराजक तत्वों को पाबंद करें
- Rajasthan News: SMS अस्पताल के HOD डॉ. मनीष अग्रवाल 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार