Rajasthan News: राजस्थान में इस वक्त मानसून पूरे जोर पर है, लेकिन बारिश की ये मेहरबानी अब परेशानी में बदल रही है। पूर्व से लेकर पश्चिम तक हाल ये है कि आधे से ज्यादा जिले पानी में डूबे हुए हैं। कई शहरों की सड़कें नदियों में तब्दील हो चुकी हैं और निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर चुका है।

करौली में आधे घंटे की बारिश ने मचा दी तबाही
गुरुवार शाम करौली में सिर्फ आधे घंटे की मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। सड़कों पर जलभराव ऐसा हुआ कि वाहन तो छोड़िए, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। निचले इलाकों में पानी घरों तक घुस गया।
कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान के 6 जिलों में रेड अलर्ट, 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मतलब साफ है बारिश अभी थमेगी नहीं।
जैसलमेर में शाम को बदला मौसम, तेज बारिश
दिन भर धूप और उमस झेल रहे जैसलमेर में शाम को अचानक मौसम पलटा। बादल घिरे और कई इलाकों में तेज बारिश हुई। वहीं बाड़मेर में भी हल्की बौछारें पड़ीं। पिछले 24 घंटों में पाली, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जोधपुर, करौली, झालावाड़, बारां, चूरू, झुंझुनूं, दौसा जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज की गई।
सामान्य से 116% ज्यादा बारिश
राज्य में इस बार मानसून औसत से काफी आगे निकल चुका है। 1 जून से 16 जुलाई तक जहां औसतन 125.6 मिमी बारिश होती है, वहां इस बार 271.9 मिमी पानी गिर चुका है यानी 116% ज्यादा।
जैसलमेर सबसे गर्म, सिरोही सबसे ठंडा
गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान जैसलमेर में 38 डिग्री रहा, वहीं सबसे कम तापमान सिरोही में 21 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। हवा में नमी की मात्रा 70 से 100 फीसदी के बीच रही, जिससे उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया।
आने वाले दिन आसान नहीं
बारिश की यही रफ्तार अगर बनी रही, तो आने वाले दिनों में कई और इलाके बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। प्रशासन अलर्ट मोड पर है, लेकिन जलभराव की तस्वीरें साफ बता रही हैं कि तैयारी अभी भी अधूरी है।
पढ़ें ये खबरें
- भुवनेश्वर : इंजीनियरिंग कॉलेज में लगी भीषण आग, छात्र और शिक्षक सहित कई लोग घायल
- ‘ऐ खड़ा हो, सब खड़ा हो…’, नीतीश ने PM मोदी के लिए सभी लोगों को कराया खड़ा, फिर कही ये बात…
- ‘मेरे जीजाजी को 10 साल से…’, रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ED की चार्जशीट पर राहुल गांधी का गुस्सा फूटा
- ‘कांवड़ यात्रियों को उपद्रवी कहा जाता है’, वाराणसी में गरजे सीएम योगी, कहा- ऐसे लोगों से सतर्क रहिए
- ‘बेलगाम हो चुकी अफसरशाही’, BJP विधायक के चाचा की पिटाई पर कांग्रेस का भाजपा सरकार पर हमला, कहा- मुख्यमंत्री जी को बताना चाहिए कि…