Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा पहले ही दिन से एक्शन मोड में आ चुके हैं। सीएम भजन लाल शर्मा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती दिखाई है। साथ ही राजस्थान में कानून बहाली को लेकर कई अहम फैसले लिए हैं।

सीएम ने पेपर लीक मामले में SIT के गठन का फैसला लिया है। साथ ही प्रदेश में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। उन्होंने जीरो टॉलरेंस की बात कहीं है। साथ ही प्रदेश की जनता के लिए पीएम मोदी की घोषणा पत्र को जल्द से जल्द लागू करने की बात कही है।

सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा है कि किसी भी हाल में अब अत्याचार और भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा। साथ ही कहा कि प्रदेश की जनता की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। महिलाओं और बच्चों किसी भी तरह के अत्याचार को सहन नहीं किया जाएगा। इस दौरान सीएम ने कई बड़े फैसले लिए हैं।

सीएम भजन लाल शर्मा के 10 बड़े ऐलान

1- प्रदेश में कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिससे जनता त्रस्त थी.
2- पेपर लीक मामले में एसआईटी का गठन किया जाएगा जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
3- जीरो टॉलरेंस को लेकर पूरे प्रदेश में काम किया जाएगा.
4- माफियाओं से निपटने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.
5- ADGP के नेतृत्व में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.
6- युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
7- महिलाओं और बच्चों से जुड़े किसी भी अत्याचार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
8- पूर प्रदेश में कानून व्यवस्था सरकार की पहली प्राथमिकता होगी और इस पर काम किया जाएगा.
9- किसानों से जुड़े हर मामले में संभव कोशिश कर उसे निपटाया जाएगा.
10- पीएम मोदी की गारंटी (बीजेपी की घोषणा पत्र) को जल्द से जल्द प्रदेश में लागू किया जाएगा.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें