Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात की। इन बैठकों में सहकारिता, शहरी विकास, रेलवे नेटवर्क, ऊर्जा, खनन और अन्य विकासात्मक मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी। इस मुलाकात में उन्होंने राजस्थान के सहकारी क्षेत्र में प्रगति और नवाचारों की जानकारी दी, जिसमें पैक्स का कम्प्यूटरीकरण, ‘म्हारो खाता-म्हारो बैंक’, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना और सहकार से समृद्धि अभियान शामिल हैं। शर्मा ने अमित शाह को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर राजस्थान में आयोजित होने वाले सहकार सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।
शहरी विकास और ऊर्जा पर जोर
केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल के साथ मुलाकात में मुख्यमंत्री ने शहरी जल निकासी, पेयजल, मेट्रो विस्तार और सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं पर चर्चा की। उन्होंने जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण के लिए संयुक्त उद्यम मॉडल के तहत शीघ्र स्वीकृति और केंद्रीय सहायता की मांग की। साथ ही, जोधपुर विद्युत वितरण निगम के लिए 1,368 करोड़ रुपये की डीपीआर को मंजूरी और 115 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए ट्रांसमिशन तंत्र विकसित करने का अनुरोध किया।
रेलवे और खनन क्षेत्र में नई पहल
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ बैठक में रेलवे नेटवर्क के विस्तार और डिजिटल कनेक्टिविटी पर विचार-विमर्श हुआ, जिसका उद्देश्य जन सुविधा और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है। वहीं, केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी के साथ चर्चा में शर्मा ने खनन क्षेत्र के सतत विकास, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, निवेश के अवसरों और राजस्थान के बिजली संयंत्रों के लिए नियमित कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
सहकार से समृद्धि अभियान की सराहना
मुख्यमंत्री ने सहकार से समृद्धि अभियान के तहत 54 पहलों के सफल कार्यान्वयन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ये पहलें राजस्थान के सहकारी क्षेत्र को मजबूत करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
पढ़ें ये खबरें
- कांग्रेस के पुतला दहन में अचानक भड़की आग, SI समेत 3 पुलिसकर्मी बुरी तरह झुलसे, अस्पताल में भर्ती
- जन सुराज ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर NDA नेताओं से मांगे जवाब, सरकार बनी तो जेल जाएंगे कई नेता
- 1100 एकड़ जमीन को मस्जिद बता रही थी वक्फ की प्रॉपर्टी, प्रमाणों को देखने के बाद HC ने एक झटके में छीना
- Today’s Top News : कबड्डी मैच के दौरान करंट लगने से 3 खिलाड़ियों की मौत, बस्तर दशहरा का आगाज, दुर्गा पंडाल उखाड़े जाने पर बिगड़ा माहौल, पुलिस अधिकारियों को चूड़ी पहनाने की कोशिश, शराब कारोबारियों के घर ACB-EOW की दबिश, भाजपा महिला मोर्चा ने फूंका पामगढ़ विधायक का पुतला … समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Bihar Top News 21 September 2025: मांझी का छलका दर्द, लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, राज्यपाल ने दिलाई शपथ, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…