Rajasthan News: राइजिंग राजस्थान समिट के अंतिम दिन जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल गाड़ियां हादसे का शिकार हो गईं। इस घटना में एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि पुलिस के चार अन्य जवान और काफिले से टकराने वाली गाड़ी में सवार दो लोग घायल हुए। इस घटना को सीएम की सुरक्षा में गंभीर चूक के रूप में देखा जा रहा है।

सीएम की संवेदनशीलता चर्चा में
हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी संवेदनशीलता दिखाई। वे तुरंत गाड़ी से बाहर आए और घायलों को अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, गंभीर रूप से घायल एएसआई सुरेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हादसे पर दुख जताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने लिखा, “मुख्यमंत्री के काफिले में हुई दुर्घटना दुखद है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। इस घटना की जांच उच्च अधिकारी से कराई जानी चाहिए।”
हादसे से जुड़े उठते सवाल
घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे खराब थे, और टक्कर मारने वाली गाड़ी के ड्राइवर के पास से UAE का रेजिडेंट कार्ड मिला। इससे हादसे के पीछे साजिश की आशंका जताई जा रही है।
घटनास्थल पर सीसीटीवी खराब
हादसा अक्षय पात्र चौराहे पर हुआ, जहां का मुख्य सीसीटीवी कैमरा कई दिनों से खराब था। काफिले के आगे चल रही एसीपी ट्रैफिक अमीर हसन की गाड़ी से अर्टिगा टकराई, जिससे हादसा हुआ।
अनियंत्रित वाहन और सुरक्षा चूक
हादसे के बाद यह बात सामने आई कि उस रोड पर अधिकांश सीसीटीवी कैमरे खराब थे। काफिले से टकराने वाले वाहन RJ14 TF9503 के ड्राइवर पवन के पास से UAE का कार्ड मिला।
जयपुर पुलिस का बयान
जयपुर कमिश्नर ने बीजू जॉर्ज जोसेफ का कहना है मामले की जांच की जा रही है। काफिले की गाड़ी में टक्कर मारने वाले वाहन का पंजीकरण निरस्त होगा। RJ14 TF9503 नंबर की गाड़ी का पंजीकरण निरस्त किया जाएगा। FIR दर्ज होने के बाद जयपुर RTO प्रथम गाड़ी का पंजीकरण निरस्त करेगा। ARTO प्रकाश टहनियाली की रिपोर्ट में तेज गति से वाहन चलाना और रॉन्ग साइड से आना दुर्घटना का कारण माना गया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में सहकारिता समितियों की संयुक्त बैठक, किसानों और रोजगार पर मंथन
- बढ़ते AQI ने बढ़ाई चिंता, भुवनेश्वर-कटक में प्रदूषण पर माझी सरकार की सख्ती, निर्माण और भारी वाहनों पर लगी रोक
- साय सरकार का बड़ा फैसला : आधुनिक सिंचाई से खेती को मिल रहा नया भविष्य, जल संरक्षण से हो रहे किसान समृद्ध
- खदान बनी कब्र: तीन महीने तक काले पानी में दबी रही लाश, रेस्क्यू फेल और सिस्टम खामोश, कागजों में पहले ही घोषित हुई मौत, SECL–RKTC की लापरवाही पर गहराया संकट
- BSF और ANTF को मिली बड़ी सफलता, पाकिस्तान से लाई गई नशीली खेप के साथ बड़े नशा गिरोह गिरफ्तार


