Rajasthan News: राइजिंग राजस्थान समिट के अंतिम दिन जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल गाड़ियां हादसे का शिकार हो गईं। इस घटना में एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि पुलिस के चार अन्य जवान और काफिले से टकराने वाली गाड़ी में सवार दो लोग घायल हुए। इस घटना को सीएम की सुरक्षा में गंभीर चूक के रूप में देखा जा रहा है।

सीएम की संवेदनशीलता चर्चा में
हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी संवेदनशीलता दिखाई। वे तुरंत गाड़ी से बाहर आए और घायलों को अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, गंभीर रूप से घायल एएसआई सुरेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हादसे पर दुख जताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने लिखा, “मुख्यमंत्री के काफिले में हुई दुर्घटना दुखद है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। इस घटना की जांच उच्च अधिकारी से कराई जानी चाहिए।”
हादसे से जुड़े उठते सवाल
घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे खराब थे, और टक्कर मारने वाली गाड़ी के ड्राइवर के पास से UAE का रेजिडेंट कार्ड मिला। इससे हादसे के पीछे साजिश की आशंका जताई जा रही है।
घटनास्थल पर सीसीटीवी खराब
हादसा अक्षय पात्र चौराहे पर हुआ, जहां का मुख्य सीसीटीवी कैमरा कई दिनों से खराब था। काफिले के आगे चल रही एसीपी ट्रैफिक अमीर हसन की गाड़ी से अर्टिगा टकराई, जिससे हादसा हुआ।
अनियंत्रित वाहन और सुरक्षा चूक
हादसे के बाद यह बात सामने आई कि उस रोड पर अधिकांश सीसीटीवी कैमरे खराब थे। काफिले से टकराने वाले वाहन RJ14 TF9503 के ड्राइवर पवन के पास से UAE का कार्ड मिला।
जयपुर पुलिस का बयान
जयपुर कमिश्नर ने बीजू जॉर्ज जोसेफ का कहना है मामले की जांच की जा रही है। काफिले की गाड़ी में टक्कर मारने वाले वाहन का पंजीकरण निरस्त होगा। RJ14 TF9503 नंबर की गाड़ी का पंजीकरण निरस्त किया जाएगा। FIR दर्ज होने के बाद जयपुर RTO प्रथम गाड़ी का पंजीकरण निरस्त करेगा। ARTO प्रकाश टहनियाली की रिपोर्ट में तेज गति से वाहन चलाना और रॉन्ग साइड से आना दुर्घटना का कारण माना गया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- शिक्षा मंत्री ने अफसरों की लगाई क्लास : शासकीय कार्यों में लापरवाही पर DEO को निलंबित करने के निर्देश, गजेंद्र यादव ने कहा- सभी जिले में बनेगा मॉडल स्कूल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा होगी सुनिश्चित
- सरकार बदलेगी, बुलडोजर का रुख भी बदल जाएगा : अखिलेश यादव ने सरकार को चेताया, कहा- गलत काम में संलिप्त भाजपाई कानूनी प्रक्रिया से बच नहीं पाएगा
- PEC की बैठक में कांग्रेस ने बढ़ाया चुनावी कदम, CWC की ऐतिहासिक बैठक की तैयारी तेज
- ‘फौज ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां कोई भाई-भतीजावाद नहीं होता ..’, CDS अनिल चौहान ने किया देश के बच्चों से सेना में शामिल होने का आह्वान
- सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टरों में मचा हड़कंप, जानिए पूरा माजरा…