Rajasthan News: लंबे समय से 43 पदाधिकारियों से काम चला रही प्रदेश कांग्रेस के परिवार की संख्या बढ़कर अब 128 हो गई है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को 85 और प्रदेश सचिव घोषित कर दिए हैं. इसके साथ ही प्रदेश सचिवों की संख्या 24 से बढ़कर 109 हो गई है.
हालांकि अभी प्रदेश कार्यकारिणी में और भी पदाधिकारियों की नियुक्ति का इंतजार है, जिन्हें प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी जानी है. प्रदेशाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालने के बाद डोटासरा ने अपने अतिरिक्त एक कोषाध्यक्ष, 7 उपाध्यक्ष 8 महासचिव, 2 प्रदेश प्रवक्ता और 24 प्रदेश सचिवों को मिलाकर कुल 42 की कार्यकारिणी घोषित की थी.
तब से वही कार्यकारिणी प्रदेश संगठन की जिम्मेदारी संभाल रही थी. नई सूची में महज 4 महिलाओं को जगह दी है. मुस्लिम को भी सचिव बनाया गया है. पूर्व की कार्यकारिणी में 5 महिलाएं हैं. यानी अब प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी में कुल 9 महिलाओं को स्थान मिल चुका है.
प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने पिछले समय से लगातार पार्टी संगठन में काम करने वाले युवाओं को भरपूर मौका दिया है, इनमें वे शामिल हैं जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा, हाथ से हाथ जोड़ो और डिजिटल सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया. पायलट समर्थक नेताओं को जगह नहीं मिल पाई है. उन्हें जगह दी गई है. हालांकि कुछ परिवार के सदस्यों को भी जगह दी गई है इनमें निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर के बेटे विकास नागर, सीकर के जिलाध्यक्ष रहे पीएस चौधरी के बेटे कैप्टन अरविंद कुमार सहित अन्य शामिल हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पति को छोड़ आशिक के साथ रह रही थी 5 बच्चों की मां, इस बात को लेकर जिद अड़ी तो प्रेमी ने कर दिया कत्ल
- बहुचर्चित नान घोटाला : पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई
- Bihar News: चिराग पासवान ने की घायल युवक की मदद, एस्कॉर्ट वाहन से भेजा अस्पताल
- MP को मिलेगी Medical College की सौगात: खुलेंगे 5 नए कॉलेज, टॉप-10 में शामिल होगा मध्य प्रदेश, MBBS की बढ़ेगी सीटें
- बड़ी खबरः सेंट्रल जेल से पैरोल पर छूटा हत्या का आरोपी हुआ फरार, जमानतदार को भी बनाया आरोपी