Rajasthan News: राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस ने अपने सदस्यों को 65 लाख रुपये का लाभांश दिया है। एसीएस एवं चेयरपर्सन आरएसजीएल वीनू गुप्ता की उपस्थिति में एमडी रणवीर सिंह ने आरएसएमएम की सब्सिडरी आरएसपीएल का 32 लाख 50 हजार रुपये का चैक एमडी आरएसएसएम संदेश नायक को भेंट किया। वहीं 32 लाख 50 हजार रुपये का दूसरा चैक गैल गैस को दिया गया। एसीएस माइंस वीनू गुप्ता ने बताया कि राजस्थान स्टेट गैस ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 88 करोड़ 05 लाख रुपये का सालाना कारोबार करते हुए 8 करोड़ 83 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
उन्होंने बताया कि आरएसजीएल भारत सरकार के गैल गैस व राजस्थान सरकार के आरएसपीसीएल का संयुक्त उपक्रम है। उन्होंने बताया कि आरएसजीएल द्वारा अपने दोनों प्रमोटर्स को लाभांश के चैक दिए हैं। प्राकृतिक गैस व पेट्रोल उत्पादों के भाव बढ़ने जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आरएसजीएल ने अच्छे वित्तीय परिणाम दिए हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन व्यवस्था होने से अब सीएनजी स्टेशनों पर गैस की उपलब्धता व वितरण व्यवस्था में उल्लेखनीय बदलाव आया है। आरएसजीएल द्वारा नीमराणा, कूकस से सीएनजी उपलब्ध कराने के साथ ही कोटा में सीएनजी स्टेशनों से सीएनजी उपलब्ध कराने व कोटा में आधारभूत संरचना स्थापित करते हुए पाइप लाईन से घरेलू गैस उपलब्ध कराई जा रही है।
निदेशक माइंस व एमडी आरएसएमएम संदेश नायक ने लाभांश वितरण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे संस्थान की विश्वसनीयता बढ़ती है। उन्होंने कार्यों के विस्तार और लाभदायकता बढ़ाने का सुझाव दिया।
राजस्थान स्टेट गैस लि. के प्रबंध संचालक रणवीर सिंह ने बताया कि राजस्थान स्टेट गैस लगातार लाभ में काम कर रही है। कोटा में औद्योगिक और वाहनों के लिए गैस उपलब्ध कराने में भी बड़ी सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि अब कोटा में औद्योगिक प्रतिष्ठानों को प्राथमिकता से कनेक्शन जारी कराने पर जोर दिया जा रहा है ताकि डीजी सेट की तुलना में सस्ता व ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दिया जा सके।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- करणवीर मेहरा बने Bigg Boss 18 के विनर, विवियन डीसेना रनर-अप
- ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत