Rajasthan News: अब खाटू श्याम तक जाने में भक्तों को परेशानी नहीं होगी। भक्तों की मांग पर केंद्र सरकार ने रींगस से खाटू श्यामजी तक नई रेल लाइन को मंजूरी दे दी है. इसकी जानकारी शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में दी.
रींगस-खाटू श्यामजी नई रेल लाइन के संबंध में जानकारी देते हुए रेल मंत्री ने बताया कि मार्च 2024 में 254.06 करोड़ की लागत से रींगस-खाटू श्यामजी (17.49 किमी) नई रेल लाइन के काम को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए खाटू श्यामजी-सालासर-सुजानगढ़ (45 किमी) के बीच नई रेल लाइन के लिए अंतिम स्थान सर्वेक्षण भी किया गया है.
रेल मंत्री ने कहा कि राजस्थान में वर्तमान की जो रेलवे लाइनें है, वे ब्रिटिशकाल के दौरान बनी थी. आजादी के बाद से प्रदेश के अलग अलग स्थानों और जिलों से बार बार नई रेलवे लाइनों की मांग लगातार उठती रही है, लेकिन मात्र 10 प्रतिशत ही नई रेल लाइनें बिछाई जा सकी. मगर अब रेलवे लाइनों के विकास और विस्तार को लेकर रेलवे काफी गंभीर है.
ये खबरें भी पढ़ें
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…