Rajasthan News: राजस्थान के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। जोधपुर से दिल्ली के बीच दूसरी वंदे भारत ट्रेन 25 सितंबर से पटरी पर दौड़ने लगेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा से इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

सुबह जोधपुर से, दोपहर तक दिल्ली
रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह ट्रेन सुबह 5:30 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। 8 घंटे का यह सफर अन्य ट्रेनों की तुलना में काफी तेज होगा। ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी, जिससे नियमित यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा। ट्रेन का रैक जोधपुर पहुंच चुका है और ट्रायल रन भी जल्द शुरू होगा।
आधुनिक सुविधाओं से लैस
इस वंदे भारत में 8 एसी कोच होंगे। इनमें चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास दोनों तरह की सीटें उपलब्ध होंगी। यात्रियों को सफर के दौरान वाई-फाई, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, आरामदायक सीटें, बायो-टॉयलेट और पेंट्री कार जैसी सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है ताकि सेवा शुरू होते ही यात्रियों को आरामदायक और परेशानी-रहित यात्रा मिल सके।
राजस्थान में बढ़ रहा वंदे भारत नेटवर्क
फिलहाल राजस्थान में अजमेर-दिल्ली, जोधपुर-साबरमती और उदयपुर-जयपुर रूट पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। अब जोधपुर-दिल्ली के अलावा बीकानेर-दिल्ली और उदयपुर-चंडीगढ़ रूट पर भी नई वंदे भारत ट्रेनें 25 सितंबर से शुरू की जाएंगी।
पढ़ें ये खबरें
- 820 पुलिस वाले, 58 ठिकानों पर रेड और 50 लाख कैश के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार : आर्म्स एक्ट के तहत दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई ; गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता भी गिरफ्तार
- Rajasthan News: शहरी-ग्रामीण सेवा शिविरों से जनता को मिल रही त्वरित राहत: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
- MP TOP NEWS TODAY: सीएम ने राजा शंकर-कुंवर रघुनाथ शाह को किया यादव, कटनी को दी करोड़ों की सौगात, बालाघाट में नक्सलियों ने लगाए पोस्टर, पूर्व मंत्री के बंगले से लाखों की चोरी, बुरे फंसे इंदौर डांसिंग कॉप, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- Rajasthan News: मानगढ़ धाम को चौथी कक्षा के सिलेबस से हटाने पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा पर साधा निशाना
- कानून के घर देर है, अंधेर नहीं… कांड के 11 साल बाद कोर्ट ने पिता और 3 पुत्रों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, जानिए पूरा माजरा