Rajasthan News: जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के विद्युत गृहों को कोयले की आपूर्ति के लिए हसदेव अरण्य कोल फील्ड में संचालित परसा ईस्ट एवं कांता बासन (पीईकबी) कोल ब्लॉक की 91.21 हेक्टयर वनभूमि का उपयोग करने की अनुमति देने पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया है.
उन्होंने कहा है कि इससे राज्य के 4340 मेगावाट क्षमता की तापीय विद्युत परियोजनाओं को कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने में काफी सहायता मिलेगी. उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम को लिखे पत्र में कांता एक्सटेंशन से संबंधित पर्यावरण मंजूरी के लिए वन मंजूरी का पंजीकरण शीघ्र करवाने की व्यवस्था कराने का आग्रह किया है.
उन्होंने लिखा है कि परसा कोल ब्लॉक से खनन कार्य निरंतर जारी रखने तथा वित्त वर्ष 2024-25 में 18 एमटीपीए की उत्पादन क्षमता हासिल करने के लिए 108 हेक्टेयर भूमि पेड़ोंकी कटाई कराकर एवं वर्ष 2025- 26 से अगले छह वर्षों के खनन कार्योंके लिए आवश्यक 411 हेक्टेयर भूमि पेड़ों की कटाई के बाद आरवीयूएन को सौंपने की व्यवस्था कराई जाए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- व्यापारी से बंदूक की नोक पर 15 लाख रुपये की लूट
- कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – ‘पॉलीटिकल मास्टर’ भी आज न कल शिकंजे में आ ही जाएंगे…
- मानवता जिंदा है… नवजात बच्ची को मां ने कुएं में फेंका, फिर सिपाही ने जान पर खेलकर मासूम को दिया जीवनदान
- महायुति में अनबन! CM फडणवीस के फैसले से अजित पवार नाराज, ये है वजह
- मुझसे भूल हो गई…सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर BJP विधायक ने दी सफाई, जानिए क्या था पूरा मामला