Rajasthan News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तात्या टोपे खेल स्टेडियम में 66वें नेशनल स्कूल गेम्स की जूडो स्पर्धा में श्रीगंगानगर के आकाश (गुरु हरिकशिन विद्यालय, श्रीगंगानगर) ने 81 किलोग्राम वर्ग में राजस्थान को रजत पदक दिलाया। वहीं जूडो में ही भीलवाड़ा की नेहा चौधरी (राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुर, भीलवाड़ा) एवं श्रीगंगानगर में एएसएम पब्लिक स्कूल, सीसी हैड, पदमपुर के सौरभ सोनी ने राजस्थान के लिए कांस्य पदक जीते। इसके अलावा वॉलीबॉल स्पर्धा में राजस्थान की छात्र और छात्रा टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं ग्वालियर में बॉयज की हॉकी टीम ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
भोपाल से राजस्थान की टीम के चीफ डे मिशन (मैनेजर) अनिल व्यास ने बताया कि वॉलीबाल के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राजस्थान की बॉयज टीम ने मध्य प्रदेश की टीम को सीधे सेटों में 2-0 (25-12 व 25-11) से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई। इससे पहले बॉयज टीम डीएवी, सीबीएससी बोर्ड एवं कर्नाटक को हरा चुकी है। इसी प्रकार राजस्थान की गर्ल्स टीम ने कर्नाटक को 3 सेटों के मुकाबले में 25-15, 14-25 और 25-22 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। गर्ल्स ने इससे पूर्व विद्या भारती, झारखंड और आईबीएससीई की टीमों पर जीत दर्ज की। टेबल टेनिस के सिंगल्स में छात्रा संवर्ग में राजस्थान की दिव्या ने उत्तराखंड की कुमुद को 3-0, पलक ने उत्तर प्रदेश की आंचल को 3-0 और नेहल ने विद्या भारती की जानवी दुबे को 3-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं बॉयज में टीटी के एकल मुकाबलों में राजस्थान के कार्तिक ने त्रिपुरा के शुभ्र जीत दास को 3-0 से हराया।
ग्वालियर से राजस्थान की टीम के चीफ डे मिशन (मैनेजर) मोहनलाल जीनगर ने बताया बॉयज के हॉकी मुकाबलों के अंतिम चार तक का सफर तय करने के बाद राजस्थान की टीम ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ सेमीफाइनल मैच गंवा दिया। फिर कांस्य पदक के लिए खेले गए मैच में हरियाणा से हार कर वह चौथे स्थान पर रही।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- UP IPS Transfer : उत्तर प्रदेश में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 14 IPS अफसरों का किया गया ट्रांसफर, किसे मिली कहां की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
- CG Weather News : प्रदेश में कड़ाके की ठंड से जल्द मिलेगी हल्की राहत, 3 डिग्री बढ़ेगा तापमान, 9.4 डिग्री के साथ अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा…
- Bihar News: राजपुर में पुलिस पर हमला, छोटू चौधरी गिरफ्तार
- V Narayan: वी नारायणन बने ISRO के नये चेयरमैन, एस सोमनाथ की लेंगे जगह, रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट ऑपरेशन के हैं एक्सपर्ट
- Today Weather Alert: उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं से बढ़ी ठंड, 29 जिलों में घना कोहरा, सतना-रीवा समेत 11 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट