
Rajasthan News: स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने वर्ष 2023-2024 के लिए 67वां नेशनल स्कूल गेम्स कैलेंडर जारी करते हुए राजस्थान को टेनिस, बास्केटबॉल, जूडो, वेटलिफ्टिंग, सॉफ्टबॉल और कबड्डी की छः राष्ट्रीय स्कूली स्पर्धाओं की मेजबानी सौंपी है। प्रदेश में नेशनल स्कूल गेम्स कैलेंडर में एक साथ आधा दर्जन खेलों के नेशनल मुकाबलों के आयोजन का यह पहला मौका होगा।
स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार दिसम्बर 2023 के प्रथम सप्ताह में जोधपुर में टेनिस (अंडर-17 एवं अंडर-19 छात्रा संवर्ग), दिसम्बर 2023 के द्वितीय सप्ताह में बाड़मेर में बास्केटबाल (अंडर-14 छात्रा संवर्ग), फरवरी 2024 के प्रथम सप्ताह में श्री गंगानगर में जूडो (अंडर-19 छात्र एवं छात्रा संवर्ग), नवम्बर 2023 के प्रथम सप्ताह में बीकानेर में सॉफ्टबाल (अंडर-17 छात्र एवं छात्रा संवर्ग), जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह में जयपुर में कबड़डी (अंडर-17 छात्रा संवर्ग) तथा नवम्बर 2023 के प्रथम सप्ताह में बीकानेर में वेट लिफ्टिंग (अंडर-19 छात्र एवं छात्रा संवर्ग) के टूर्नामेंट आयोजित होने प्रस्तावित है।

शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला एवं शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने प्रदेश को एक साथ इन 6 राष्ट्रीय स्पर्धाओं की मेजबानी प्राप्त होने को ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा कि इससे विभाग के तहत स्कूली खेल गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा और राज्य में सभी खेलों में प्रगति के नए आयाम स्थापित होंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों नई दिल्ली, भोपाल और ग्वालियर में आयोजित 66वें नेशनल स्कूली गेम्स में प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के बैनर तले राजस्थान के खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में 8 स्वर्ण, 9 रजत और 15 कांस्य पदक जीतते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।
इस पृष्ठभूमि में स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के इस फैसले को महत्त्वपूर्ण माना जा सकता है। शिक्षा निदेशालय, बीकानेर से खेलकूद प्रभाग के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक विगत वर्षों में अलग-अलग अवसरों पर प्रदेश में 6 बार स्कूली गेम्स से संबंधित खेल स्पर्धाओं के राष्ट्रीय आयोजन हुए हैं, जबकि इस बार एक ही कैलेंडर वर्ष में 6 राष्ट्रीय स्पर्धाओं की मेजबानी राजस्थान को मिली है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सड़क पर केक काटने की घटना पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सड़कों पर उपद्रव न हो, यातायात के सुचारू रहने में कोई बाधा न आए, हाइकोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को दिए निर्देश
- सावधान! कभी भी चल सकती है गोली : चलती कार में अचानक हुई फायरिंग, जबड़ा चीरती हुई सिर के पार निकली बुलेट, खुद की राइफल से हो गई शख्स की मौत
- निकल गई ‘मिया भाई’ की हेकड़ी: युवक ने मंदिर के सामने लहराई तलवार, दिखाया पिस्तौल, फिर पुलिस ने जो किया…
- CG CRIME : अश्लील वीडियो दिखाकर नाबालिग से छेड़खानी, नगरवासियों में आक्रोश, आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए नेशनल हाइवे पर किया चक्काजाम
- योगी राज में जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं? पूर्व प्रधान को बदमाशों ने मारी गोली, जानिए वर्तमान प्रधान का क्यों हो रहा जिक्र