Rajasthan News: बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलयी प्रत्याशी और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद राजस्थान की भजनलाल सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है. भाटी को 2 PSO देने का फैसला किया है.
बता दें कि रविंद्र सिंह भाटी को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली थी. वहीं भाटी के समर्थक जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे. बाड़मेर एसपी द्वारा जारी आदेश के अनुसार लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक दो पीएसओ सुरक्षा में तैनान रहेंगे. एक पीएसओ सादा वर्दी और दूसरी वर्दी में साथ रहेगा.
बता दं कि रविंद्र सिंह भाटी को धमकी देने वाला आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में है। आरोपी मगाराम ने बताया कि वह बालोतरा में कपड़े का काम करता है. आरोपी युवक ने फेसबुक और इंस्टाग्राम की तीन आईडी पहली मगाराम 04 और दूसरी रोहित गोदारा कपुरीसर और तीसरी मुकेश उर्फ मगाराम 123 के नाम से बना रखी है. उसने रोहित गोदारा कपुरीसर के नाम की आईडी करीब 45 दिन पहले बालोतरा में बनाई थी. रोहित गोदारा की फोटो इंटरनेट से लेकर लगाई थी.
27 अप्रैल की शाम को घर से बालोतरा जाने के लिए बस से रवाना हुआ तब सिणधरी व बालोतरा के बीच में उसने धमकी भरा कमेंट किया था. बाद में जैसे ही मीडिया में खबर आई तो उसने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- धान खरीदी केंद्र के कर्मचारी पर गिर सकती है गाज: खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगाकर किसानों ने किया था चक्काजाम, कलेक्टर ने समिति प्रबंधक को नोटिस तलब कर मांगा जवाब
- महाकुंभ 2025 : अखाड़ों के बसावट की प्रक्रिया शुरू, कुंभ क्षेत्र में बढ़ी रौनक, खूंटे गाड़ने की परंपरा पूरी
- MP में विदेश से आएगा निवेश: 6 दिवसीय यूके-जर्मनी के दौरे पर रहेंगे CM डॉ मोहन, यहां देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- पेशी में आया आरोपी हुआ फरार, नशा तस्करी में हुआ था गिरफ्तार
- Today’s Top News: CGPSC मामले में पूर्व चेयरमैन और बजरंग इस्पात के डायरेक्टर गिरफ्तार, बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने बनेगा टूरिज्म कॉरिडोर, मस्जिदों से तक़रीर के मामले में वक्फ बोर्ड ने दिया स्पष्टीकरण, धान खरीदी की मात्रा में कटौती की फैली अफवाह, विवादों में घिरा IIT भिलाई का मिराज कार्यक्रम…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें