Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने सरकारी सेवाओं में अनुशासन और ईमानदारी सुनिश्चित करने के लिए भ्रष्टाचार, लापरवाही और अनुशासनहीनता के दोषी 28 कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर 15 प्रकरणों में विभिन्न अनुशासनात्मक कार्रवाइयां की गई।

दो राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को रिश्वतखोरी और नियम-विरुद्ध कार्य के लिए निलंबित किया गया। एक अन्य मामले में चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार के खिलाफ राजस्थान सिविल सेवा नियम, 1958 के तहत आरोप पत्र जारी कर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई। एक कार्मिक को लगातार अनुपस्थिति और लापरवाही के लिए अनिवार्य सेवानिवृत्ति की अनुशंसा को मंजूरी दी गई। तीन प्रकरणों में 13 अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति प्रदान की गई, जबकि भ्रष्टाचार के दो मामलों में न्यायालय से दोषी ठहराए गए अधिकारियों की पूरी पेंशन रोक दी गई।
तीन अन्य मामलों में 5 अधिकारियों की समानुपातिक पेंशन राशि रोकने का दंड दिया गया। एक प्रकरण में सेवानिवृत्ति के बाद दोषी पाए गए कार्मिक के मामले को राज्यपाल के अनुमोदन के लिए भेजा गया। इसके अलावा, एक प्राचार्य को क्षेत्राधिकार से बाहर कार्य करने के लिए नियम 17-सीसीए के तहत दंडित किया गया।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली में प्रदूषण के गंभीर स्तर को काबू करने पुरानी गाड़ियों पर रोक का आदेश, नियम तोड़ा तो जुर्माने से भी सख्त ऐक्शन
- ‘मोदी-शाह के मुंह पर तमाचा…,’ नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी को राहत मिलने के बाद बीजेपी पर फायर हुए मल्लिकार्जुन खरगे, कही चुभने वाली बात
- अमित शाह से मिले यूपी BJP के नए अध्यक्ष, आगामी चुनावों पर की चर्चा, 30 मिनट तक हुई बातचीत
- सीतामढ़ी रेड लाइट एरिया में बड़ी कार्रवाई, चार नाबालिग मुक्त, दो महिला दलाल गिरफ्तार
- ‘कोई भाई अपनी बहन को बताकर हर काम नहीं करता…’, गांजा तस्करी में गिरफ्तारी पर बोली मंत्री प्रतिमा बागरी, गलत काम करने वालों पर कार्रवाई की कही बात


