Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में 7 मासूम बच्चों की मौत और 27 के घायल होने के बाद राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई है। इस हादसे ने सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतों की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक हाई लेवल समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में सभी जिला कलेक्टर, संभागीय आयुक्त, शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी शामिल हुए.

बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश भर में स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और अन्य सरकारी इमारतों की जर्जर स्थिति का आकलन करना और अब तक उठाए गए कदमों की समीक्षा करना था। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री इस हादसे में जमीनी स्तर पर हुई लापरवाही पर सख्ती बरत सकते हैं और प्रशासनिक जवाबदेही तय की है। मुख्य सचिव, सभी अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) और आपदा प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे.
प्रदेश भर में इमारतों की ऑडिट करने की तैयारी
इस हादसे के बाद सरकार पूरे राजस्थान में सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की इमारतों का बुनियादी ढांचा ऑडिट कराने की योजना बना रही है. शिक्षा विभाग पहले ही जिलों से जर्जर भवनों की रिपोर्ट मांग चुका है, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने पर कई अधिकारियों से जवाब-तलब किया जा सकता है.
छात्रा की आपबीती: ‘सर पोहा खा रहे थे, हमें डांटकर वापस भेजा’
हादसे में बची 8वीं कक्षा की एक छात्रा ने बताया कि घटना वाले दिन सुबह बच्चे स्कूल पहुंचे और अपनी कक्षा में चले गए. लेकिन क्लास में छत से कंकड़-पत्थर गिरने लगे. बच्चों ने यह बात टीचर को बताने की कोशिश की, जो उस समय बाहर थे. छात्रा ने कहा, “उस वक्त स्कूल में केवल एक टीचर था, जो बाहर पोहा खा रहा था. जब हमने उसे छत से कंकड़ गिरने की बात बताई, तो उसने हमें डांटकर वापस क्लास में भेज दिया। दो-तीन मिनट बाद ही छत गिर गई. यह खुलासा स्कूल में लापरवाही और शिक्षकों की अनदेखी को उजागर करता है.
पढ़ें ये खबरें
- तेज प्रताप के दही-चूड़ा भोज में क्यों नहीं पहुंचे तेजस्वी यादव? RJD ने बताई असली वजह
- नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा : रायपुर में होगा आइडियाथॉन फिनाले और फाउंडर्स मीटअप, शार्क टैंक इंडिया फेम सोहन साहू होंगे मुख्य वक्ता
- Nabha Natesh फिल्म Nagbandhan में निभाएंगी पार्वती का रोल, मेकर्स ने शेयर किया ट्रेडिशनल लुक …
- मां नर्मदा का जल नहीं कर सकते आचमन: प्रसिद्ध सेठानी घाट के पास ही मिल रहा गंदे नाले का पानी, राज्यसभा सांसद ने कहा- शर्म की बात है
- दिग्विजय के बयान पर सियासतः BJP बोली- कांग्रेस राज्यसभा नहीं भेज रही, इसलिए जीतू, नकुल, अरुण को रोकने चला सियासी पैंतरा, CONG ने कही यह बात

