Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में 7 मासूम बच्चों की मौत और 27 के घायल होने के बाद राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई है। इस हादसे ने सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतों की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक हाई लेवल समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में सभी जिला कलेक्टर, संभागीय आयुक्त, शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी शामिल हुए.

बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश भर में स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और अन्य सरकारी इमारतों की जर्जर स्थिति का आकलन करना और अब तक उठाए गए कदमों की समीक्षा करना था। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री इस हादसे में जमीनी स्तर पर हुई लापरवाही पर सख्ती बरत सकते हैं और प्रशासनिक जवाबदेही तय की है। मुख्य सचिव, सभी अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) और आपदा प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे.
प्रदेश भर में इमारतों की ऑडिट करने की तैयारी
इस हादसे के बाद सरकार पूरे राजस्थान में सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की इमारतों का बुनियादी ढांचा ऑडिट कराने की योजना बना रही है. शिक्षा विभाग पहले ही जिलों से जर्जर भवनों की रिपोर्ट मांग चुका है, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने पर कई अधिकारियों से जवाब-तलब किया जा सकता है.
छात्रा की आपबीती: ‘सर पोहा खा रहे थे, हमें डांटकर वापस भेजा’
हादसे में बची 8वीं कक्षा की एक छात्रा ने बताया कि घटना वाले दिन सुबह बच्चे स्कूल पहुंचे और अपनी कक्षा में चले गए. लेकिन क्लास में छत से कंकड़-पत्थर गिरने लगे. बच्चों ने यह बात टीचर को बताने की कोशिश की, जो उस समय बाहर थे. छात्रा ने कहा, “उस वक्त स्कूल में केवल एक टीचर था, जो बाहर पोहा खा रहा था. जब हमने उसे छत से कंकड़ गिरने की बात बताई, तो उसने हमें डांटकर वापस क्लास में भेज दिया। दो-तीन मिनट बाद ही छत गिर गई. यह खुलासा स्कूल में लापरवाही और शिक्षकों की अनदेखी को उजागर करता है.
पढ़ें ये खबरें
- प्रेमी जोड़े को धर्म के कारण पुलिस ने जबरन किया अलग, दिल्ली हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
- कुपोषण का दंशः ग्वालियर में बीते 3 महीने में 136 कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चे NRC में भर्ती, पोषण आहार योजना पर उठे सवाल
- Chhattisgarh Highcourt ने SSP को अवमानना नोटिस किया जारी, जानिए पूरा मामला…
- फिर डूबा शहर… बारिश नहीं, जिम्मेदारों की लापरवाही से डूब रहा है खैरागढ़
- ब्रेकिंग: एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, सामूहिक आत्महत्या की आशंका