Rajasthan News: राजस्थान सरकार के आयुर्वेद निदेशालय ने कंपाउंडर और जूनियर नर्स के 740 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 है. यह भर्ती डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://nursing.rauonline.in के माध्यम से की जाएगी.

वैकेंसी विवरण
• कुल पद: 740
o नॉन टीएसपी क्षेत्र: 645
o टीएसपी क्षेत्र: 90
o सहरिया क्षेत्र: 5
शैक्षणिक योग्यता
• उम्मीदवार को आयुर्वेद नर्सिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या चार वर्षीय बीएससी (आयुर्वेद नर्सिंग) होना चाहिए.
• इंटर्नशिप आवेदन की अंतिम तिथि (15 जनवरी 2025) तक पूर्ण होनी चाहिए.
• राजस्थान आयुर्वेद नर्सिंग परिषद में पंजीकरण (Registration) अनिवार्य है.
आवेदन प्रक्रिया
• आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 से शुरू होगी.
• आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे.
परीक्षा शुल्क
• सामान्य वर्ग: ₹600
• आरक्षित वर्ग: ₹400
आयु सीमा
• न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
• अधिकतम आयु: 40 वर्ष
• जो उम्मीदवार 31 दिसंबर 2020 तक आयु सीमा के अंदर थे, वे 31 दिसंबर 2024 तक आवेदन करने के पात्र होंगे.
वेतन
• पे मैट्रिक्स लेवल L-10 के अनुसार वेतन दिया जाएगा. परिवीक्षाकाल में नियमानुसार फिक्स्ड पे लागू होगी.
जरूरी निर्देश
• अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता और इंटर्नशिप पूरी होने के प्रमाण आवेदन की अंतिम तिथि तक प्रस्तुत करने होंगे.
• दस्तावेज़ सत्यापन के समय सभी प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है.
संपर्क जानकारी
अधिक जानकारी के लिए https://nursing.rauonline.in पर विजिट करें या डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के स्वागत कक्ष में संपर्क करें.
• दूरभाष: 0291-2795356
• पत्र व्यवहार का पता:
कुलसचिव, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, नागौर रोड, करवड़, जोधपुर-342037.
महत्वपूर्ण तिथियां
• आवेदन शुरू होने की तिथि: 16 दिसंबर 2024
• अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2025
पढ़ें ये खबरें
- Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव आज, BJP, AAP-कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला
- खंडवा में SIR के बाद अब दावे आपत्तियों पर सवाल: कांग्रेस ने की FIR की मांग, कहा- झूठी शिकायत कर मतदाताओं को किया जा रहा परेशान
- राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुईं मीसा भारती और हेमा यादव, लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार पर चलेगा ट्रायल
- कौशल्या माता धाम में स्थापना के लिए बन गई प्रभु श्रीराम की नई प्रतिमा, लाने के लिए ग्वालियर रवाना हुई टीम…
- Korba-Raigarh News Update : अनाचार के आरोपी को सश्रम कारावास… कोटपा एक्ट के तहत 1600 का ठोका जुर्माना… जिले के 70 हजार किसानों ने अब तक किया धान बिक्री… 2 तस्करों से 4 किलो गांजा के साथ मोबाइल व नकदी जब्त…


