Rajasthan News: जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि राजस्थान को सबसे पहले विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए. गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि मीडिया की खबरों से लगता है कि इस सरकार की स्थिति कमजोर होने के कारण बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा मिलने वाला है.
मैं आपको बताना चाहता हूं कि विशेष राज्य के दर्जे या केन्द्र सरकार के विशेष ध्यान की सबसे पहली आवश्यकता राजस्थान को है, क्योंकि हमारा राज्य सबसे बड़ा रेगिस्तानी राज्य है. पूरे राज्य में केवल एक छोटे से हिस्से में सालभर बहने वाली नदी है और भौगोलिक स्थितियां चुनौतीपूर्ण. राजस्थान का क्षेत्रफल देश का 10 प्रतिशत है, परन्तु पानी केवल 1 प्रतिशत. हमारे यहां गांवों के बीच दूरी इतनी ज्यादा है कि बिजली, पानी, सड़क समेत हर सर्विस की डिलीवरी की कॉस्ट बहुत अधिक आती है.
उदाहरण के तौर पर यहां जल जीवन मिशन में पानी का एक कनेक्शन लगाने का खर्च कहीं-कहीं 20 हजार रुपए से भी ज्यादा है. हमारे यहां के कुछ जिलों का क्षेत्रफल तो देश के कई राज्यों से भी ज्यादा है. ऐसे में विशेष राज्य के दर्जे की हमारी पुरानी मांग कायम है. मैं पीएम नरेन्द्र मोदी से मांग करता हूं कि विशेष राज्य के दर्जे पर पहला हक राजस्थान का है. इसे पूरा किया जाना चाहिए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Jharkhand Assembly Elections LIVE: झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग शुरू, CM हेमंत, कल्पना सोरेन और बाबूलाल मरांडी सहित 528 कैंडिडेट्स मैदान में, JMM ने केंद्रीय बलों पर आदिवासियों को धमकाने का लगाया आरोप
- CG Morning News: नवा रायपुर के सब स्टेशन में शॉर्ट सर्किट से आग… सीएम साय आज दिल्ली जाएंगे…. रायपुर- दुर्ग का पारा गिरा… राजधानी में आज
- MP Morning News: कैबिनेट बैठक आज, CM डॉ. मोहन यादव का गुजरात दौरा, शाम में होटल जाकर देखेंगे ‘द साबरमती रिपोर्ट’
- Jharkhand Election Phase-2 Voting: बोकारो में सबसे अधिक वोटर, जानें दूसरे चरण के मतदान से जुड़ीं अहम बातें
- Maharashtra Assembly Elections LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर वोटिंग शुरू, भाजपा 149, कांग्रेस 101 सीटों पर लड़ रही, मोहन भागवत, भैयाजी जोशी, अक्षय कुमार, अजित पवार ने किया मतदान