Rajasthan News: जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि राजस्थान को सबसे पहले विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए. गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि मीडिया की खबरों से लगता है कि इस सरकार की स्थिति कमजोर होने के कारण बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा मिलने वाला है.
मैं आपको बताना चाहता हूं कि विशेष राज्य के दर्जे या केन्द्र सरकार के विशेष ध्यान की सबसे पहली आवश्यकता राजस्थान को है, क्योंकि हमारा राज्य सबसे बड़ा रेगिस्तानी राज्य है. पूरे राज्य में केवल एक छोटे से हिस्से में सालभर बहने वाली नदी है और भौगोलिक स्थितियां चुनौतीपूर्ण. राजस्थान का क्षेत्रफल देश का 10 प्रतिशत है, परन्तु पानी केवल 1 प्रतिशत. हमारे यहां गांवों के बीच दूरी इतनी ज्यादा है कि बिजली, पानी, सड़क समेत हर सर्विस की डिलीवरी की कॉस्ट बहुत अधिक आती है.
उदाहरण के तौर पर यहां जल जीवन मिशन में पानी का एक कनेक्शन लगाने का खर्च कहीं-कहीं 20 हजार रुपए से भी ज्यादा है. हमारे यहां के कुछ जिलों का क्षेत्रफल तो देश के कई राज्यों से भी ज्यादा है. ऐसे में विशेष राज्य के दर्जे की हमारी पुरानी मांग कायम है. मैं पीएम नरेन्द्र मोदी से मांग करता हूं कि विशेष राज्य के दर्जे पर पहला हक राजस्थान का है. इसे पूरा किया जाना चाहिए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां तेज
- ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड, खुद को AK-47 से मारी गोली, विभाग में मचा हड़कंप
- Odisha News: जिंदल स्टील के चेयरमैन नवीन जिंदल ने CM मोहन मांझी से की मुलाकात, राज्य में स्टील उद्योग को विकसित करने पर की चर्चा
- Today’s Top News: बीजापुर के जंगलों में पुलिस-नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, शराब घोटाले में पूर्व IAS विवेक ढांड का नाम आया सामने, महाकुंभ पर सियासी बयानबाजी, रेलवे ने 10 ट्रेनों को किया रद्द, रिहायसी इलाके में नजर आया तेंदुआ… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: शहडोल में 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का सफल आयोजन, भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, प्रदेश के सभी प्राइवेट कॉलेजों की होगी जांच, मोहन भागवत के बयान पर गरमाई सियासत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें