Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट, जो लंबे समय से न्यायाधीशों की कमी से जूझ रहा है, को एक और नया न्यायाधीश मिला है। राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को वारंट जारी कर कोटा के वकील मनीष शर्मा को हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया। इसके बाद केंद्र सरकार ने भी उनकी नियुक्ति का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया।

मनीष शर्मा अगले सप्ताह जोधपुर स्थित राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य पीठ में शपथ ग्रहण करेंगे। उनके शपथ लेने के साथ ही हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या 34 हो जाएगी। हालांकि, हाईकोर्ट में कुल 50 स्वीकृत पद हैं, जिससे अब भी 16 पद रिक्त रहेंगे। अब तक हाईकोर्ट में कभी भी सभी 50 पदों पर नियुक्तियां पूरी नहीं हुई हैं, जिसके कारण बड़ी संख्या में मुकदमे लंबित हैं।
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार तक राजस्थान हाईकोर्ट में 6,68,571 मामले लंबित हैं। नव नियुक्त न्यायाधीश मनीष शर्मा ने एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने के बाद 1993 में अधिवक्ता के रूप में नामांकन कराया था। वे अब तक राजस्थान हाईकोर्ट में सिविल मामलों के विशेषज्ञ के रूप में पैरवी कर रहे थे।
गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी में तीन नए न्यायाधीशों की नियुक्ति हुई थी। इनमें चंद्रशेखर शर्मा, प्रमिल कुमार माथुर और चंद्र प्रकाश श्रीमाली शामिल हैं, जो 1992 बैच के अधिकारी हैं।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ सरकार इस बार खरीद सकती है 160 लाख मीट्रिक टन धान, उप मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले
- MP में कांग्रेस कर रही बदलाव: छवि सुधारने अपनाएगी इंटरव्यू पैटर्न का तरीका, BJP ने बताया फरेबी संगठन
- गोल्डन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी : देहरादून के इन निजी अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज, सीएम धामी बोले- निशुल्क उपचार के लिए संकल्पबद्ध
- RCB vs SRH IPL 2025: हैदराबाद ने बेंगलुरु को 42 रन से दी करारी शिकस्त, ईशान के शतक के बाद कप्तान कमिंस ने गेंद से ढाया कहर, झटके 3 विकेट
- क्राइम की दुनिया में बढ़ रहा महिलाओं का दखल: भोपाल की हिस्ट्री शीटर और गुंडा लिस्ट में 100 से ज्यादा महिलाएं, गंभीर अपराधों में आ रहे नाम