Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल की ओर से प्रदेशभर में किए जाने वाले सभी कार्यों के लिए एकीकृत बेसिक शेड्यूल ऑफरेट्स यानी बीएसआर 2024 तय कर दी गई हैं और यह दरें एक जुलाई से लागू होंगी. इस बीएस आर 2024 का विमोचन मंडल अध्यक्ष टी. रविकांत ने किया. अब तक मंडल में बीएसआर 2013 पर कार्य करवाए जा रहे थे.

मीडिया से बातचीत के दौरान अध्यक्ष रविकांत ने कहा कि जिस तेजी से मंडल की ओर से आमजन को आवास उपलब्ध करवाने का कार्य किया जा रहा है. उसे देखते हुए इन कार्यों में समरूपता और सुगमता लाने के लिए बीएसआर तय किया जाना जरूरी है. ऐसे में इन बीएसआर से मंडल की ओर से करवाए जाने वाले सभी कार्यों में भी इसी व्यवस्था के तहत बेहतर से बेहतर और समयबद्ध रूप से कार्य होने की उम्मीद की जाती है.

आवासन आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मंडल की ओर सेतय किए गए बीएसआर सभी अभियंताओं और अधिकारियों की अथक मेहनत का परिणाम है. मुख्य अभियंता अमित अग्रवाल ने कहा कि किसी भी कार्य के लिए बीएसआर का तय किया जाना बेहद जरूरी होता है. यह पूरे मार्केट का एनालिसिस होता है, ऐसे में आगे आने वाले कार्यों में और बेहतर गुणवत्ता के लिए बीएसआर दरें तय करने का परिणाम भी दिखने लगेगा. गौरतलब है कि वर्तमान में काफी निर्माण ऐसे है जहां वर्ष 2013 की निर्धारित बीएसआर दरें से भी कम दरें पर कार्यादेश दिए जाते रहे हैं अब नई दरों के बाद आवासों की कीमतों पर भी इसका असर पड़ेगा.

इन कार्यों के लिए हुई बीएसआर 2024 मंडल की ओर से तय की गई बीएसआर के तहत बिल्डिंग वर्क्स, सेनिटरी वर्क्स, इलेक्ट्रिक वर्क्स, लिफ्ट वर्क्स, हॉर्टिकल्चर वर्क्स, रोड वर्क्स और अन्य विविध कार्य करवाए जाएंगे. बीएसआर 2024 की दरें बाजार दरों के अनुसार ही तय की गई हैं. अब तक मार्केट रेट्स पर थी निर्भरता मंडल की ओर से करवाए जाने वाले कई कार्यों के लिए अब तक मार्केट रेट्स पर निर्भरता बनी रहती है. लेकिन बीएसआर दरें तय होने से अब ये निर्भरता खत्म होगी और सभी कार्य इन्हीं रेट्स के हिसाब से करवाए जा सकेंगे.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें