Rajasthan News: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की कामयाबी की गूंज और सफलता के किस्से अब विदेशों में भी सुनाई देने लगे हैं। इसी कड़ी में वर्ल्ड एचआरडी काउंसिल के निर्णायक मंडल ने राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के दो प्रोजेक्टों का चयन ’बेस्ट एनवायरनमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स’ और ’बेस्ट इनोवेटिव प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर’ के रूप में करते हुए बोर्ड को ’द गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स’ फॉर एक्सीलेंस एंड लीडरशिप’ से सम्मानित किया है। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने प्रशासनिक व्यस्तता के चलते स्वयं न जाकर पुरस्कार ग्रहण करने के लिए इंजीनियर्स को मलेशिया भेजा।
मलेशिया के पूलमैन क्वालालमपुर सिटी सेंटर होटल एंड रेजिडेंसेस में मंगलवार सुबह आयोजित भव्य और रंगारंग कार्यक्रम में मुख्य अभियंता प्रथम केसी मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय पूनिया और अमित अग्रवाल ने हजारों लोगों की उपस्थिति में यह सम्मान ग्रहण किया। वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस ने मानसरोवर स्थित सिटी पार्क को बेस्ट एनवायरनमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स और प्रताप नगर स्थित कोचिंग हब को एक्सीलेंस इन इनोवेशन की श्रेणी के लिए चयनित किया है।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मंडल की झोली में एक के बाद एक पुरस्कारों का आना इस संस्था के प्रति आमजन की प्रतिबद्धता व विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पुरस्कारों का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा।
गौरतलब है कि आवासन आयुक्त की अगुवाई में पिछले चार वर्षों में मण्डल को कुल 17 अवार्ड मिल चुके हैं। इनमें मकान विक्रय में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, स्कॉच अवार्ड-2021, अवार्ड ऑफ एक्सीलेन्सी, नेशनल रियल एस्टेट डवलपमेंट काउंसिल द्वारा सम्मान, नेशनल हाउसिंग अवार्ड, आई.बी.सी और ‘स्टार ऑफ गवर्नेंस-गोल्ड अवार्ड‘ और नरेडको द्वारा दिए ’रियल एस्टेट कॉन्क्लेव’ जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड शामिल हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला: दस्तावेजों में अब इंडिया की जगह ‘भारत’ का होगा इस्तेमाल, ऐसा प्रस्ताव पारित करने वाली देश की पहली यूनिवर्सिटी!
- Bihar News: कंबल में लिपटा मिला विवाहिता का शव, इलाके में मचा हड़कंप
- सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा हुआ मंजूर, मार्च के महीने में अकाली दल को मिलेगा नया अध्यक्ष…
- UP CRIME : बहन से इश्क के शक में भाई ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, मफलर से घोंट दिया गला
- प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था के 4 लोगों पर FIR, बीते सात माह से लंबित था केस, ये है पूरा मामला