Rajasthan News: राजस्थान डिस्काॅम के अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत की अध्यक्षता में विद्युत भवन में बैठक आयोजित हुई। बैठक में ट्रांसफार्मर आपूर्ति में आ रही समस्याओं को लेकर राजस्थान ट्रांसफार्मर मेन्यूफ्रेक्चर्स एसोशिएसन के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गई।
डिस्काॅम्स अध्यक्ष भास्कर ए. सांवत ने बताया कि अगस्त में मानसून की कमी की वजह से बिजली की मांग में अप्रत्याशित बढोतरी हुई है और मांग 17000 मेगावाट तक पहुंच गई है। बिजली की बढी हुई मांग को पूरा करने के लिए एनर्जी एक्सचेंज से मंहगी दरों पर 10 रुपए प्रति यूनिट तक भी बिजली खरीदनी पड़ रही है और दूसरा पावर प्लांट के लिए कोयले की आपूर्ति हेतु कोल इण्डिया लिमिटेड को एडवांस पेमेन्ट करना पड़ता है। इन सब वजह से ट्रांसफार्मर सप्लायर्स के पेमेन्ट में कुछ देरी हुई है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में बिजली आपूर्ति की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित बैठक में निर्देश प्रदान किए है कि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जाए और जले हुए ट्रांसफार्मरों को प्राथमिकता से बदलने की कार्यवाही की जाए। इसलिए आरटीएमए रिपेयरिंग वाले व नए ट्रांसफार्मर की आपूर्ति को बढाए और समय पर ट्रांसफार्मर की आपूर्ति करे।
बैठक में आरटीएमए के अध्यक्ष ताराचन्द चैधरी ने ट्रांसफार्मरों की आपूर्ति में आ रही समस्या के बारे में अवगत कराया और कहा कि पेमेन्ट में हुई देरी की वजह से ट्रांसफार्मरों की आपूर्ति में कुछ दिक्कत आई है और हम शीघ्र ही इसकी आपूर्ति को बढा देगें। इस पर डिस्काॅम्स अध्यक्ष ने आरटीएमए के प्रतिनिधिधियों को आश्वस्त किया कि प्राथमिकता वाले पेमेन्ट को समय पर करवाने का प्रयास किया जाएगा लेकिन आपकी जिम्मेदारी अधिक रहेगी कि समय पर ट्रांसफार्मरों की आपूर्ति सुनिश्चित हो ताकि इसकी वजह से बिजली आपूर्ति में कोई व्यवधान नही आए। जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक आर.एन.कुमावत ने कहा कि जयपुर डिस्काॅम द्वारा 31 अगस्त तक का पेमेन्ट शीघ्र ही कर दिया जाएगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- करणवीर मेहरा बने Bigg Boss 18 के विनर, विवियन डीसेना रनर-अप
- ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत