Rajasthan News: जोधपुर. जोधपुर के रास्ते भावनगर व हरिद्वार के बीच साप्ताहिक ट्रेन का पहले उद्घाटन फेरा होगा. यह ट्रेन 4 सितंबर को भावनगर से रवाना होकर 5 सितम्बर की सुबह जोधपुर होते हुए हरिद्वार जाएगी. नियमित फेरा हरिद्वार से 6 सितंबर व भावनगर से 11 सितंबर से होगा.
अभी जोधपुर से हरिद्वार के लिए एक ही ट्रेन बाड़मेर- ऋषिकेश होने के कारण यात्रियों को आसानी से सीट नहीं मिलती है. खासकर, अपनों की अस्थियों को लेकर हरिद्वार जाने वालों के लिए जोधपुर से सीधी ट्रेन का एक यही विकल्प है. अब प्रत्येक मंगलवार को जोधपुर से हरिद्वार के लिए नई ट्रेन मिलेगी. पश्चिमी रेलवे ने ट्रेन के संचालन की तारीख व टाइम तय कर दिए हैं. रेलवे के मुताबिक ट्रेन संख्या 09271 उद्घाटन फेरे पर 4 सितंबर को भावनगर से रवाना होगी. उद्घाटन फेरा नियमित ट्रेन के टाइम टेबल के अनुसार ही होगा.
नियमित ट्रेन संख्या 19272 हरिद्वार से 6 सितंबर को पहला फेरा शुरू करेगी. यह हरिद्वार से प्रत्येक बुधवार सुबह 5 बजे रवाना होकर रात 11:15 बजे जोधपुर आएगी. यहां से 10 मिनट बाद रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:45 बजे भावनगर पहुंचेगी. इसी तरह भावनगर से नियमित ट्रेन संख्या 19271 प्रत्येक सोमवार रात 8:20 बजे रवाना होकर मंगलवार सुबह 8:30 बजे जोधपुर आएगी. यहां 10 मिनट ठहरने के बाद तड़के 3:40 बजे हरिद्वार पहुंचाएगी.
ये रहेंगे ठहराव :
भावनगर पारा, सिहोर गुजरात, ढोला, बोताड, लिंबडी, सुरेन्द्रनगर, विरमगांव, मेहसाणा, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, हिसार, जाखल, सुनम उधमसिंह वाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, सहारनपुर व रूड़की.
18 कोच होंगे :
इस ट्रेन में एक सैकंड एसी, तीन थर्ड एसी, नौ स्लीपर, तीन जनरल व दो गार्ड व लगेज सहित कुल 18 आईसीएफ कोच होंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- किराए की गाड़ी से काला कारनामाः 50 लाख के गांजे के साथ पुलिस ने 6 तस्करों को दबोचा, जानिए कहां से आई थी नशे की खेप…
- Delhi: 1100 से ज्यादा आदतन अपराधियों को शहर से किया बाहर, ये रही वजह
- दोस्ती की आड़ में मिटाई हवस: छात्रा को पिलाई शराब, फिर होटल में नशे का फायदा उठाकर लूटी आबरू, सुबह आंख खुलते ही…
- AUTO EXPO 2025 : Hyundai ने Creta 1.0T Flex Fuel Engine किया पेश, जानिए क्या है कीमत
- पीएम मोदी समेत इन नेताओं पर हो सकता है हमला! पुलिस खुफिया विभाग के इनपुट से मचा हड़कंप, 26 जनवरी और दिल्ली चुनाव को लेकर अलर्ट