Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें सरकार कई महत्वपूर्ण बिल पेश करने की तैयारी कर रही है। इस सत्र में मीसा बंदियों को पेंशन देने के विधेयक पर चर्चा होगी, जबकि भूजल संरक्षण संबंधित विधेयक प्रवर समिति में विचाराधीन है। अजमेर में आयुष विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए भी विधेयक लाया जा सकता है।

धर्मांतरण पर रोक के लिए बिल

चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादे के तहत, सरकार ‘दी राजस्थान प्रोहिबिशन ऑफ़ अनलॉफुल कन्वर्जन ऑफ़ रिलीजन 2024’ विधेयक लाएगी। इस विधेयक के तहत, किसी भी व्यक्ति द्वारा ज़बरदस्ती या प्रलोभन से धर्म परिवर्तन करवाना अवैध होगा। इसके अलावा, सहमति से धर्म परिवर्तन करने पर भी जिला प्रशासन को इसकी सूचना देना अनिवार्य होगा। यदि कोई व्यक्ति धर्म परिवर्तन करता है और विवाह करता है, तो न्यायालय उसे अमान्य घोषित कर सकता है।

लोकतंत्र सेनानियों के पेंशन विधेयक पर चर्चा

आपातकाल के दौरान जेलों में बंद लोकतंत्र सेनानियों को पेंशन देने के लिए विधेयक पहले सत्र में पेश हुआ था, लेकिन उस पर चर्चा नहीं हो पाई थी। इस बार सरकार इसे पारित करवाने की रणनीति बना रही है।

अजमेर में आयुष विश्वविद्यालय के लिए विधेयक

इस सत्र में अजमेर में आयुष विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए विधेयक पेश किया जाएगा। यदि यह विधेयक पास होता है, तो जोधपुर के बाद राजस्थान में दूसरा आयुष विश्वविद्यालय बनेगा। बता दें कि राज्य सरकार भूजल संरक्षण के लिए एक प्राधिकरण बनाने के उद्देश्य से विधेयक पेश कर चुकी है, जो फिलहाल प्रवर समिति में विचाराधीन है।

पढ़ें ये खबरें