Rajasthan News: राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर है। भारत के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट से राजस्थान अब बाहर हो गया है। आज सुबह आई टॉप-10 शहरों की लिस्ट में राजस्थान के एक भी शहर का नाम शामिल नहीं है।
बता दें कि दिवाली के बाद जहां देश की राजधानी दिल्ली समेत NCR में प्रदूषण का लेवल बढ़ा है। वहीं राजस्थान में प्रदूषण का लेवल कम हुआ है। हालांकि अब भी प्रदेश के कुछ ऐसे शहर हैं जहां AQI अब भी बेहद खराब स्थिति पर बना हुआ है।
आंकड़ों पर गौर करें तो कोटा 327 AQI के साथ 16वे , धौलपुर 325 AQI के साथ 18वे, भरतपुर 310 AQI के साथ 24वे नंबर, झालावाड़ 304 AQI के साथ 26वे स्थान पर है। श्रीगंगानगर 302 AQI के साथ 29 वे स्थान पर है, और हनुमानगढ़ भी 302 AQI के साथ 30 स्थान पर है। इन शहरों में प्रदूषण पहले से कम तो हुआ है मगर अब भी बेहद खतरा है।
राजस्थान में 15 जिले ऐसे हैं, जहां का AQI खराब श्रेणी में है। यहां AQI 200 से 300 के बीच है। इन शहरों में चूरू, भिवाड़ी, सीकर, टोंक, झुंझुनूं, बीकानेर, भीलवाड़ा, बारां, जयपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर और जैसलमेर शामिल हैं। इनके अलावा 11 जिले ऐसे हैं जहां प्रदूषण का स्तर मध्यम में है। उदयपुर, दौसा, राजसमंद, जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, सिरोही, अलवर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और पाली में AQI 200 से 100 है। बता दें कि राजस्थान में करौली ही इकलौता जिला है जहां AQI 90 पर दर्ज किया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- एयरलाइंस क्रू मेंबर हत्याकांडः सूरज मान को गोली मारने वाले शूटर और पुलिस के बीच मुठभेड़, खाकी ने बदमाश को दबोचा
- Bihar News: अनंत सिंह फायरिंग मामले में पुलिस का एक्शन, सोनू सिंह सहित 2 लोगों को पकड़ा
- दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को समर्थन देगी ये पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- हमारा वोट अब ‘आप’-के खाते में
- गोली चलने से फैली सनसनीः पुरानी रंजिश में चचेरे भाई को मारी गोली, आरोपी फरार
- CG Accident : नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक से जा टकराई बस, एक बच्ची की मौके पर हुई मौत, 43 यात्री घायल…