Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान में वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के पेपर लीक मामले में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता नरेश देव सहारण को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार (21 मार्च) को बाड़मेर स्थित उनके मकान पर छापा मारकर हिरासत में लिया गया और जोधपुर ले जाया गया. आज (22 मार्च) उन्हें जयपुर ले जाने की सूचना है, हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

कौन हैं नरेश देव सहारण?
नरेश देव सहारण एनएसयूआई से बाड़मेर पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और कांग्रेस सरकार में मनोनीत पार्षद रह चुके हैं. गहलोत सरकार के कार्यकाल में उन्हें पार्षद नियुक्त किया गया था.
मुख्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार
इस मामले में एसओजी ने करीब एक माह पहले मुख्य आरोपी हरीश सारण उर्फ हीराराम सारण को इंदौर से गिरफ्तार किया था. जांच में नरेश देव सहारण का नाम भी सामने आया था, लेकिन कांग्रेस सरकार के दौरान वह राजनीतिक रसूख के चलते कार्रवाई से बचते रहे. सरकार बदलने के बाद एसओजी ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई शुरू की. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एसओजी ने शुक्रवार को बाड़मेर में नरेश देव सहारण के मकान पर छापा मारा और उन्हें हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद उन्हें जयपुर ले जाने की संभावना है.
एसओजी की कार्रवाई जारी
एसओजी की पूछताछ से यह स्पष्ट होगा कि नरेश देव सहारण की इस पेपर लीक मामले में क्या भूमिका रही. चार साल से फरार आरोपी आखिरकार कानून के शिकंजे में आ चुका है, जिससे मामले में नए खुलासे होने की संभावना है.
पढ़ें ये खबरें
- क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: रोहिणी में दबोचा गया कुख्यात बदमाश शहजाद, 2 पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस बरामद
- सीमेंट कंपनी की बस ने 3 लोगों को रौंदाः 1 श्रमिक की मौत, प्लांट में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना, 1 की हालत गंभीर, मजदूरों ने गेट के बाहर लगाया जाम
- Ghibli के बाद सोशल मीडिया पर नया फोटो ट्रेंड, आपकी तस्वीरें भी दिखेंगी 3D स्टाइल में, जानिए इधर
- उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने देखी ‘द बंगाल फाइल्स’, कहा- फिल्म में दिखाई गई है सत्य घटना…
- MP के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में शामिल GMC का मरीजों को झटका, प्रबंधन ने अनुबंध किया खत्म, कंपनी को स्थान छोड़ने का नोटिस