Rajasthan News: जयपुर. रेवाडी-रोगस फुलेरा पर आरयूबी निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. यह ब्लॉक 9 जनवरी को फाटक संख्या 13 पाली यार्ड पर निमार्ण कार्य के लिए लिया गया है.
गाड़ी संख्या 19619, फुलेरा-रेवाड़ी रेलसेवा 9 जनव्सी को रद्द रहेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 14087, दिल्ली-जैसलमेर रेलसेवा जो 9 जनवरी – को दिल्ली से चलकर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-अलवर-बांदीकुई-जयपुर- फुलेरा होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 12066, दिल्ली सराय – अजमेर रेलसेवा जो 9 जनवरी को दिल्ली सराय से चलकर रेलसेवा खोरी स्टेशन पर एक घंटे 20 मिनट रेगुलेट रहेगी.
इनका मार्ग परिवर्तित
गाड़ी संख्या 04703, बठिण्डा- जयपुर रेलसेवा जो 31 दिसंबर से बठिंडा से चलकर वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग वाया सादुलपुर- लोहारू सीकर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-चूरू- सीकर होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 31 दिसंबर को जयपुर से चलकर वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग सीकर-लोहारू सादुलपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सौकर-चूरू- सादुलपुर होकर संचालित होगी.
तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावितः अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेल खण्ड पर जेठी चित्रासणी स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 845 पर तकनीकी कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है. इसके चलते गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साचरमती, 14822, साबरमती-जोधपुर दोनों ट्रेन 25 दिसंबर को रद रहेगी. गाड़ी संख्या 20475, बीकानेर-पुणे एक्सप्रेस रेलसेवा 25 दिसंबर को को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से एक घंटे देरी से चलेगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: बाबू, कंप्यूटर ऑपरेटर और दलाल को रंगे हाथों दबोचा, मजदूर की मौत का पैसा देने के लिए मांगी थी घूस
- नेता की दबंगईः बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने चाट वाले को मारे थप्पड़, पार्षद पति भी थे मौजूद, वीडियो वायरल
- Rajasthan News: एक बच्ची के जवाब से IAS टीना डाबी हुईं खुश…
- Bihar News: बेगूसराय में गंगा नदी पर बन रहा एशिया का सबसे चौड़ा पुल, उत्तर-दक्षिण और पश्चिम से आना-जाना होगा आसान
- SDM को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पुलिस कस्टडी से फरार, समर्थकों ने जमकर मचाया था बवाल, फूंक दी थी 100 से अधिक गाड़ियां, 60 गिरफ्तार – Tonk SDM Thappar Kand