Rajasthan News: राजस्थान के पेंशनर्स को भी अब सरकारी कर्मचारियों की ही तरह तीन महीने का एडवांस पेंशन लेने की सुविधा मिलेगी। रिटायर्ड कर्मचारी की जगह फैमिली पेंशन लेने वालों को भी तीन महीने की पेंशन एडवांस मिल सकेगी।
बता दें कि पिछले दिनों सरकार ने यह फैसला किया था। इस संबंध में वित्त विभाग ने सर्कुलर जारी कर दिया है। राजस्थान में 8 लाख सरकारी कर्मचारी हैं, 4.75 लाख पेंशनर्स हैं।
इनमें से 3.22 लाख रिटायर्ड कर्मचारी खुद पेंशनर हैं, जबकि 1.53 लाख फैमिली पेंशनर्स हैं। इस आदेश के बाद पेंशनर्स को तीन महीने के पेंशन का एडवांस का पैसा लोन के तौर पर मिलेगा। इसे अलग अलग किश्तों में चुकाना होगा, इसके लिए पेंशनर्स को विकल्प चुनना होगा। बता दें कि जिस महीने एडवांस लेंगे उसके अगले महीने की पेंशन में किश्त का पैसा कटना शुरू हो जाएगा।
पेंशनर्स को तीन महीने की पेंशन के बराबर का पैसा एडवांस में लेने के लिए एसएसओ आईडी के जरिए आवेदन करना होगा। घर बैठे इसके जरिए आवेदन कर सकेंगे। जो पेंशनर्स इंटरनेट फेंडली नहीं हैं, वे ई-मित्र के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं।
पेंशनर्स को एसएसओ आईडी से सरकार के इंटीग्रेटेड फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम (IFMS) 3.0 सिस्टम में लॉग इन करना होगा। सर्विस प्रोवाइडर को अंडरटेकिंग देनी होगी। आरएफएसडीएल के पोर्टल पर आवेदन कर अंडरटेकिंग दे सकते हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘तू चीज बड़ी है मस्त…’: पंचायत ऑफिस में काम की जगह चल रहा तमाशा, रील बनाते दिख रहे कर्मचारी
- झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनने पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज, वीडियो जारी कर इंडिया गठबंधन के नेताओं से पूछा तीखा सवााल
- 2 साल पहले सनकी आशिक ने दिया सनसनीखेज वारदात को अंजाम: महिला के मासूम बेटे को श्मशान घाट में जिंदा जलाया, कोर्ट ने सुनाई मृत्युदंड की सजा
- NRI की भूख हड़ताल: प्रशासन ने 4 दिन बाद ली सुध, पिछले ढाई महीने से FIR दर्ज करने के लिए भटक रहा गौरव
- संभल हिंसा पर सपा के पूर्व सांसद ने की सीबीआई जांच की मांग, बोले- जियाउर्रहमान बर्क दंगा कैसे भड़काएंगे ?