Rajasthan News: बाड़मेर: चौहटन थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले हुई स्कॉर्पियो चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पाली जिले से चोरी की गई स्कॉर्पियो भी बरामद की है. डीएसटी ने लगभग 325 किलोमीटर की दूरी और 200 सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपियों को पकड़ा.
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पोषाल निवासी हुकमाराम जाट की स्कॉर्पियो 16 और 17 जून की रात को उसके घर के बाहर से चोरी हो गई थी. इस पर चौहटन थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई और जांच शुरू की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, सीओ कृतिका यादव और डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह चारण के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
जांच के दौरान डीएसटी और चौहटन थाना पुलिस ने चौहटन, बाड़मेर, धोरीमना, गुड़ामालानी और सांचौर, जालौर, पाली और सिरोही जिलों के संभावित सड़कों पर लगे लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की. इसमें पता चला कि पाली निवासी अरविंद सिंह, रविंद्र सिंह और रावा राम के पास पिछले तीन-चार दिनों से बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी थी.
इस सूचना पर जालौर जिले के आहोर थाना, पाली जिले के सुमेरपुर थाना और डीएसटी पाली की सहायता से बाड़मेर डीएसटी ने पाली से तीनों आरोपियों – सुमेरपुर के हिस्ट्रीशीटर रविंद्र सिंह (25), अरविंद सिंह (24) और रावाराम देवासी (22) को गिरफ्तार किया और स्कॉर्पियो जब्त की. मुख्य आरोपी हरीश कुमार जाट निवासी बायतु चिमनजी की तलाश जारी है.
इस कार्रवाई में डीएसटी बाड़मेर के कांस्टेबल मालाराम और अनोप कुमार की विशेष भूमिका रही. आहोर थाना, जालौर से एएसआई सुरेंद्र सिंह, सुमेरपुर थाना, पाली से उप निरीक्षक ललित मीणा और डीएसटी पाली प्रभारी गौतम आचार्य और उनकी टीम ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Chhattisgarh Transfer Breaking: राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला, देखिए जंबो लिस्ट-
- GST भरने वाले ध्यान दें ! बकायेदारों के लिए विभाग ने तय की समय सीमा, यहां 23 करोड़ की जीएसटी है बकाया, नहीं भरा तो…
- Russia Ukraine War : रूस की सेना में सेवा दे रहे 12 भारतीयों की मौत, 16 हैं लापता, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
- विदिशा में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म: दोस्ती का फायदा उठाकर युवक ने पार की दरिंदगी, घर पहुंचकर परिजनों को बताई आपबीती
- HC ने लगाई पंजाब सरकार व राज्य चुनाव आयुक्त को कड़ी फटकार, जानें क्या है मामला