Rajasthan News: डीडवाना: राजस्थान के डीडवाना जिले के मकराना स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार सुबह एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई। विद्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) के पद पर कार्यरत 58 वर्षीय रामअवतार शर्मा ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली, जिससे वे करीब 60 प्रतिशत तक झुलस गए। गंभीर हालत में उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मकराना के उपजिला चिकित्सालय से अजमेर रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार, रामअवतार शर्मा सुबह एक प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल लेकर विद्यालय पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वे कुछ समय से मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। विद्यालय के एक कमरे में उन्होंने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उस समय वहां साफ-सफाई कर रही एक महिला कर्मचारी ने उन्हें आग की लपटों में घिरा देखा और मदद के लिए चिल्लाई। आसपास के लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और उन्हें मकराना के उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मकराना थाने के एएसआई अयूब खान अस्पताल पहुंचे और रामअवतार शर्मा के बयान दर्ज किए। अपने पर्चा बयान में शर्मा ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उन्हें नोटिस देने की बात कही थी, जिसके चलते वे मानसिक रूप से परेशान थे। इस तनाव के कारण उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
घटना की खबर मिलते ही रामअवतार शर्मा के परिजन अस्पताल पहुंचे और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। यह घटना विद्यालय परिसर और स्थानीय समुदाय में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बयानों व परिस्थितियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- माओवाद से रोशन भविष्य की ओर : नियद नेल्ला नार योजना से बदली नक्सल प्रभावित क्षेत्र की तस्वीर, कैंप मेटागुड़ा में बिजली पहुंचने से जगी विकास की नई उम्मीद
- Rajasthan News: दिल्ली पहुंचे वसुंधरा राजे और भजनलाल शर्मा… राजस्थान की सियासत में हुई हलचल, क्या है इसके मायने
- इटारसी ऑर्डनेंस फैक्टरी में 500 पद खाली: राहुल गांधी ने कर्मचारियों से मिलकर सुनी समस्याएं, अग्निवीर नीति पर सरकार को घेरा
- UP IAS Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 23 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, जानें कौन कहां हुआ तैनात
- जर्जर स्कूल भवनों में शिक्षा ले रहे आदिवासी नौनिहाल, हादसे की आशंका के बीच शिक्षा समिति सभापति ने उठाई आवाज, कलेक्टर, DEO और BEO को लिखा पत्र