Rajasthan News: डीडवाना: राजस्थान के डीडवाना जिले के मकराना स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार सुबह एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई। विद्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) के पद पर कार्यरत 58 वर्षीय रामअवतार शर्मा ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली, जिससे वे करीब 60 प्रतिशत तक झुलस गए। गंभीर हालत में उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मकराना के उपजिला चिकित्सालय से अजमेर रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार, रामअवतार शर्मा सुबह एक प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल लेकर विद्यालय पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वे कुछ समय से मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। विद्यालय के एक कमरे में उन्होंने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उस समय वहां साफ-सफाई कर रही एक महिला कर्मचारी ने उन्हें आग की लपटों में घिरा देखा और मदद के लिए चिल्लाई। आसपास के लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और उन्हें मकराना के उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मकराना थाने के एएसआई अयूब खान अस्पताल पहुंचे और रामअवतार शर्मा के बयान दर्ज किए। अपने पर्चा बयान में शर्मा ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उन्हें नोटिस देने की बात कही थी, जिसके चलते वे मानसिक रूप से परेशान थे। इस तनाव के कारण उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
घटना की खबर मिलते ही रामअवतार शर्मा के परिजन अस्पताल पहुंचे और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। यह घटना विद्यालय परिसर और स्थानीय समुदाय में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बयानों व परिस्थितियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में
- CEO यशवंत कुमार ने की SIR की प्रगति की समीक्षा, बीएलओ ऐप से गणना पत्रक अपलोड अनिवार्य करने के दिए निर्देश


