Rajasthan News: डीडवाना: राजस्थान के डीडवाना जिले के मकराना स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार सुबह एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई। विद्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) के पद पर कार्यरत 58 वर्षीय रामअवतार शर्मा ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली, जिससे वे करीब 60 प्रतिशत तक झुलस गए। गंभीर हालत में उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मकराना के उपजिला चिकित्सालय से अजमेर रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार, रामअवतार शर्मा सुबह एक प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल लेकर विद्यालय पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वे कुछ समय से मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। विद्यालय के एक कमरे में उन्होंने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उस समय वहां साफ-सफाई कर रही एक महिला कर्मचारी ने उन्हें आग की लपटों में घिरा देखा और मदद के लिए चिल्लाई। आसपास के लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और उन्हें मकराना के उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मकराना थाने के एएसआई अयूब खान अस्पताल पहुंचे और रामअवतार शर्मा के बयान दर्ज किए। अपने पर्चा बयान में शर्मा ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उन्हें नोटिस देने की बात कही थी, जिसके चलते वे मानसिक रूप से परेशान थे। इस तनाव के कारण उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
घटना की खबर मिलते ही रामअवतार शर्मा के परिजन अस्पताल पहुंचे और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। यह घटना विद्यालय परिसर और स्थानीय समुदाय में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बयानों व परिस्थितियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- मौत का अंतिम सफरः सड़क किनारे खंदक में जा गिरी बाइक, 2 युवकों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े लोग
- Shahdol News : मासूम से दरिंदगी और हत्या के दोषी को मौत की सजा…भालू के हमले से बुजुर्ग की मौत…सफाईकर्मियों की हड़ताल से व्यवस्था ठप
- CG Police Transfer News : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI, ASI, प्रधान आरक्षक समेत 76 पुलिसकर्मी किये गए इधर से उधर, देखें लिस्ट…
- मुख्यमंत्री साय ने जशपुर को दी बड़ी सौगात : 122 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की घोषणा, 2 हजार से ज्यादा महिलाओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन
- जबलपुर में EOW का एक्शन: केनरा बैंक के 6 अधिकारी समेत 9 लोगों पर FIR, जानिए क्या है मामला

