Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वर्ष 2023-24 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा दिनांक का कार्यक्रम जारी करते हुए परीक्षा आयोजन की तैयारी बोर्ड द्वारा की जा रही है।
इन तिथियों पर होगी परीक्षा
बोर्ड द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन 9 सितंबर, 2023 को, कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन 17 सितंबर, 2023 को, संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) व संविदा नर्स (जीएनएम) सीधी भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन 24 सितंबर, 2023 को क्रमशः सुबह व शाम की पारी में होगा, संगणक सीधी भर्ती परीक्षा -2023 व पर्यवेक्षक (महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन 14 अक्टूबर, 2023 क्रमशः सुबह व शाम की पारी में होगा, कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा-2023 व सुपरवाइजर (महिला अधिकारिता विभाग) भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन 21 अक्टूबर, 2023 को क्रमशः सुबह व शाम की पारी में होगा।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उप-कारापाल सीधी भर्ती परीक्षा-2023, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) सीधी भर्ती परीक्षा-2023, पर्यवेक्षक महिला सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के लिए परीक्षाएं दिसंबर माह में, कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2023, प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन अगले वर्ष जनवरी 2024 में, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-III (अल्पसंख्यक मामलात विभाग) भर्ती परीक्षा-2023, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2023, पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2023, जिलेदार( सिंचाई विभाग) सीधी भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन फरवरी 2024 में होगा।
उक्त परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथा समय जारी कर दिया जाएगा। नवीनतम एवं अद्यतम सूचनाओं की जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.rssb.rajasthan.gov.in का अवलोकन करें।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ऑटो से कोचिंग जाते-जाते ड्राइवर को दिल दे बैठी छात्रा, बातचीत करते-करते दोस्ती फिर हुआ प्यार, नजदीकियां इतनी बढ़ी कि हो गया कांड
- जिस रस्सी से बेटे ने फांसी लगाई, उसी से पिता भी फंदे पर झूल गयाः पढ़े ये भावुक कर देने वाली खबर, आखिर क्यों आज के युवा ‘जोश’ में अपना ‘होश’ खो रहे?
- RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा मामला: कार में 52 किलो सोना और नकदी मामले में IT विभाग को मिले सबूत, रिश्तेदारों के नाम खरीदी बेनामी संपत्ति होगी अटैच
- Vitamin Ki Kami Ke Lakshan: आप भी लेते है 7 घंटे से ज्यादा की नींद, तो हो जाएं अलर्ट, हो सकती है विटामिन की कमी…
- Bihar News: बेगूसराय में बदमाशों ने महिला की गला दबाकर की निर्मम हत्या, गंगा घाट किनारे फेंका शव