Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पीटीआई भर्ती परीक्षा से जुड़े अलग-अलग मामलों में 61 अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित किया है। इसके संबंध में कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी दी।

कर्मचारी चयन बोर्ड की पीटीआई भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाने और दस्तावेजों की फर्जी पाए जाने समेत कई मामलों में अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया गया है। बता दें कि PTI परीक्षा में चयनित 61 अभ्यर्थियों के नाम मेरिट लिस्ट में शामिल थे। बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि पीटीआई भर्ती परीक्षा में 61 और कैंडिडेट्स को अपात्र घोषित करने का फैसला लिया गया है। अब इनकी जगह मेरिट लिस्ट में शामिल अगले 61 अभ्यर्थियों को शामिल करने की अनुशंसा भेजी जाएगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें