Rajathan News: मौसम विभाग ने राजस्थान में आने वाले दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। प्रथम सप्ताह के दौरान राज्य के उत्तरी और पश्चिमी भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री अधिक रहने और दक्षिण भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना जताई गई है।
बता दें कि प्रदेश के आठ शहरो में दिन का तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। गंगानगर में 46.3 डिग्री तो वहीं जयपुर में सीजन का सबसे अधिक 44.1 डिग्री पारा दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है।
जयपुर मौसम विभाग केंद्र की ताजा जानकारी के अनुसार आगामी हफ्ते भर प्रदेश के मौसम में किसी तरह के बदलाव की कोई आशंका नहीं है। बल्कि 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की आशंका जताई गई है। इसी के साथ ही राजस्थान में हीटवेव चलाने की चेतावनी भी जारी की गई है।
बता दें कि जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में प्रथम सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री के आस पास दर्ज होने तथा 17 मई से कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ ही जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान 43- 45 डिग्री दर्ज होने तथा कहीं-कहीं हीटवेव चलने अलर्ट जारी किया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- राम जी का तिलकोत्सव: नेपाल से आये तिलकहरू ने किया पांव पूजन, चंपत राय ने निभाई पिता दशरथ की भूमिका
- इंदौर एयरपोर्ट पहुंचते ही पकड़ाया शारजाह से आया यात्री, पासपोर्ट में गड़बड़ी मिलते ही हुई कार्रवाई, पूछताछ में किया ये बड़ा खुलासा
- अधिक मूल्य पर खाद बेचने वाले कृषि केंद्र संचालक पर FIR: किसानों ने थाने में की थी शिकायत
- Bihar News: मोतिहारी में धर्मांतरण की पाठशाला वाली खबर का हुआ असर, BJP विधायक राणा रणधीर सिंह ने जिला प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की
- राजधानी में डबल मर्डर में आया नया मोड़, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप…