Rajathan News: मौसम विभाग ने राजस्थान में आने वाले दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। प्रथम सप्ताह के दौरान राज्य के उत्तरी और पश्चिमी भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री अधिक रहने और दक्षिण भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना जताई गई है।
बता दें कि प्रदेश के आठ शहरो में दिन का तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। गंगानगर में 46.3 डिग्री तो वहीं जयपुर में सीजन का सबसे अधिक 44.1 डिग्री पारा दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है।
जयपुर मौसम विभाग केंद्र की ताजा जानकारी के अनुसार आगामी हफ्ते भर प्रदेश के मौसम में किसी तरह के बदलाव की कोई आशंका नहीं है। बल्कि 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की आशंका जताई गई है। इसी के साथ ही राजस्थान में हीटवेव चलाने की चेतावनी भी जारी की गई है।
बता दें कि जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में प्रथम सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री के आस पास दर्ज होने तथा 17 मई से कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ ही जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान 43- 45 डिग्री दर्ज होने तथा कहीं-कहीं हीटवेव चलने अलर्ट जारी किया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ऐसी भी क्या जल्दी थी? बिना सेप्टिक टैंक के बनवाया दिया शौचालय, 4 साल के बाद अब खोदा जा रहा गड्ढा, आखिर भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड कौन?
- राजद के बागी विधायक चेतन आनंद के आवास पर दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए सीएम नीतीश, सियासी खिचड़ी पर आनंद मोहन ने दिया बड़ा बयान
- ‘तुम मेरी बीवी हो और अब…’, BJP नेत्री के साथ लिव-इन में रहने सरपंच पति ने कराया एग्रीमेंट, शादी का झांसा देकर मिटाई हवस, प्रेग्नेंट हुई तो गुपचुप करवा दिया अबॉर्शन
- महाकुंभ में जाने को लेकर मायावती का इशारा, बोलीं- इससे लोगों की आस्था जुड़ी है, मैं…
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामला: 7 दिन की रिमांड में भेजे गए पूर्व मंत्री कवासी लखमा, ED करेगी पूछताछ