Rajasthan News: राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस ने अपने कार्यालय परिसरों, अधिकृत भौगालिक क्षेत्रों के सीएनजी स्टेशनों, शहरी गैस वितरण परियोजना क्षेत्र के साथ ही व्यवसाय कार्यान्वयन क्षेत्रों में स्वास्थ्य, सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण के उच्चतम स्तर को बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य, सुरक्षा व पर्यावरण नीति का क्रियान्यन शुरु किया है।
आरएसजीएल के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि आरएसजीएल अपने कार्मिकों, स्टेक होल्डर्स व कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि एचएसई नीति के अनुसार सेवा क्षेत्र में हानि के स्तर को भी न्यूनतम स्तर पर रखा जाएगा।
एमडी आरएसजीएल ने बताया कि संस्थान सामाजिक सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण के उच्च मापदंडों की पालना के लिए संकल्पित है। आरएसजीएल द्वारा जयपुर, कोटा, नीमराणा, कूकस, ग्वालियर और श्योपुर में व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दो मदर स्टेशन सहित 11 सीएनजी स्टेशन संचालित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आरएसजीएल के सभी कार्मिकों को स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के संबंध में उपलब्ध सर्वोत्तम प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इसके साथ ही नीति क्रियान्वयन की नियमित मोनिटरिंग के साथ ही ऑडिट की व्यवस्था भी होगी।
डीजीएम मार्केटिंग विवेक रंजन और डीजीएम सीएनपी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरएसजीएल की एचएसई नीति के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संस्थान के सभी स्तर के कार्मिकों को सौंपी गई है। इसके साथ ही नीति में आवश्यकतानुसार सुधार व समयानुकूल बदलाव की व्यवस्था की गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा