Rajasthan News: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर के सत्र 2023-24 में स्ट्रीम 1 के पंजीकृत एवं पूरक परीक्षा के छात्रों की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 जून से प्रारंभ होने जा रही है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि परीक्षार्थी राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की वेबसाइट http://rsos.rajasthan.gov.in एवं http://rsosadmission.rajasthan.gov.in अथवा स्टेट ओपन स्कूल मोबाइल एप्लीकेशन से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं जो की 17 जून, 2024 को जारी किए जा चुके हैं।

इस तरह करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट https://rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos/ पर जाएं।
  • वेबसाइट के नीचे ही आपको Admit Card का बटन मिलेगा, जिसके सामने लिखा होगा. ‘राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा परीक्षा सत्र मार्च-मई 2023-24 के प्रवेश पत्र जारी’
  • अब “Admit Card” बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अब एक नया पेज खुलेगा।
  • यहां आपको नामांकन (Enrollment), जन्म तिथि और कैप्चा कोड को भरना होगा।
  • इसके बाद Search बटन पर क्लिक करें
  • आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा
  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर इसे प्रिंट करा लें

बता दें कि 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षा दोपहर 1 बजे से लेकर 4 बजे तक तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। वहीं इस परीक्षा का टाइम टेबल 29 मई 2024 को ही जारी कर दिया गया था।

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर के सत्र 2023-24 के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 जून से शुरू होकर 25 जुलाई तक चलेगी। 10वीं की परीक्षा 19 जुलाई तक होगी। 24-25 जुलाई को प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें