Rajasthan News: राजस्थान में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब प्रदेश की पर्यटन इकाइयों को फायर एनओसी (नॉन-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) हर साल रिन्यू नहीं करानी पड़ेगी। नए आदेश के तहत फायर एनओसी की वैधता अवधि 1 साल से बढ़ाकर 3 साल कर दी गई है। इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक इंद्रजीत सिंह ने आदेश जारी किए हैं, जो सभी नगरीय निकायों में लागू होंगे।

टूरिज्म यूनिट पॉलिसी 2024 के तहत राहत
राजस्थान सरकार ने टूरिज्म सेक्टर में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए ‘टूरिज्म यूनिट पॉलिसी 2024’ लागू की है। इसमें होटल, रिसॉर्ट, मोटल, कैंपिंग साइट्स, थीम पार्क, बायोलॉजिकल पार्क, इको-टूरिज्म यूनिट, ग्रामीण पर्यटन परियोजनाएं और मॉन्यूमेंट्स को शामिल किया गया है। अब इन इकाइयों को वित्तीय लाभ के साथ फायर एनओसी की लंबी अवधि का फायदा भी मिलेगा।
फायर सुरक्षा के मानकों का पालन अनिवार्य
एएफओ राजेंद्र नागर ने बताया कि पहले हर साल फायर एनओसी रिन्यू करवाना पड़ता था, जिससे व्यवसायों को असुविधा होती थी। अब नई व्यवस्था के तहत 3 साल तक फायर एनओसी वैध रहेगी, जिससे बार-बार रिन्यूअल की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, भवनों में आग से सुरक्षा के सभी जरूरी उपाय जैसे स्मोक डिटेक्टर, स्प्रिंकलर, एमसीबी हूटर, फायर अलार्म आदि स्थापित करना अनिवार्य होगा।
ऑनलाइन प्रक्रिया से मिली सुविधा
राज्य सरकार ने पहले ही फायर एनओसी की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया था। अब आवेदकों को फिजिकल दस्तावेज लेकर नगरीय निकायों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। इसके लिए ‘Raj NOC’ नामक मोबाइल एप भी लॉन्च किया गया है, जिससे आवेदन प्रक्रिया और भी सरल हो गई है।
पढ़ें ये खबरें
- ग्वालियर जहरीला गैसकांड: मासूम वैभव और क्षमा की मौत के बाद जागा प्रशासन, 4 साल पुरानी अवैध दुकान सील, संचालक फरार
- दिल्ली सरकार का विंटर ऐक्शन प्लान: सर्दी में कोई भी बेघर सड़क पर नहीं सोएगा, 250 नए शेल्टर होम तैयार
- Bastar News Update : दिल्ली उड़ान से बिलासपुर लैंडिंग बंद… हिड़मा की तलाश में 2 हजार जवानों का बड़ा ऑपरेशन… बदहाल एनएच 30 को लेकर नगर बंद… रावघाट-जगदलपुर रेल लाइन में अटक गया विकास… अबूझमाड़ के कोंगे में नया सुरक्षा कैंप स्थापित…
- रोहित से भी खतरनाक 2 बल्लेबाज, जिन्होंने ODI में कूटे 277 और 268 रन…चौके-छक्कों की बारिश से बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
- प्रशांत किशोर ने इन्हें बताया ‘X’ फैक्टर, पहले चरण में हुए बंपर वोटिंग पर कहा- 14 नवंबर को लिखा जाएगा इतिहास
