Rajasthan News: पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि वर्तमान में 900 पशु चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रियाधीन है और नए पशुमित्रों की भर्ती के लिए भी काम किया जायेगा।
पशुपालन मंत्री कुमावत प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में 300 एवं 2022 में 200 पशु चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति दी गयी जिनमें जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में किसी को नियुक्ति नहीं दी गई तथा 2020-21 में कुल 2 हजार 149 पशुधन सहायकों को पदस्थापन किया गया जिनमें 2 को जहाजपुर में नियुक्ति दी गयी।
इससे पहले विधायक गोपीचंद मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में पशुपालन मंत्री ने बताया कि वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र जहाजपुर का कोई भी कार्मिक अन्यत्र प्रतिनियुक्ति पर नहीं है। उन्होंने जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के पशु चिकित्सालयों के भवन, चारदीवारी एवं उनमें स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों का विवरण सदन के पटल पर रखा।
पशुपालन मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र जहाजपुर के पशु चिकित्सालयों में ऑपरेशन थियेटर की सुविधा वर्तमान में उपलब्ध नहीं है। यह सुविधा जिला स्तरीय बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय भीलवाड़ा में है। उन्होंने बताया कि उक्त विधानसभा क्षेत्र के समस्त पशु चिकित्सालयों में पशुओं के उपचार के लिये आवश्यक सेटअप जैसे ट्रेविस, चिकित्सा/कृत्रिम गर्भाधान आदि के उपकरण उपलब्ध हैं।
पशुपालन मंत्री कुमावत ने बताया कि विभाग के नाम भू-स्वामित्व के दस्तावेज उपलब्ध होने और वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता अनुसार प्राथमिकता से पशु चिकित्सा संस्थाओं के नवीन भवन निर्माण, जर्जर भवनों की मरम्मत और आउटडोर शेड व थियेटर निर्माण के कार्य करवाये जाते हैं। साथ ही चिकित्सा संस्थाओं में रिक्त पदों को कार्मिकों की उपलब्धता के अनुसार भरा जाता है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Maharashtra New CM: महाराष्ट्र CM पर बीजेपी में मंथन, एनडीए की बैठक से पहले शाह ने मोदी और नड्डा से की चर्चा
- खबरदार यूपी पुलिस! कार्यशैली से सुप्रीम कोर्ट नाराज, कहा- ऐसा आदेश देंगे कि सारी जिंदगी याद रहेगा
- खबर का असर: गौरभाट रेत खदान की अवैध नीलामी मामले में सरपंच, सचिव, ग्राम सभा के पदाधिकारियों सहित 16 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया FIR
- साइबर अपराधियों के जाल में फंसने से बचे STF के प्रधान आरक्षक, कहा- इससे बचने का केवल एकमात्र जरिया जागरूकता
- सारण के लाल विनीत आनंद ने जिले का नाम किया रोशन, BPSC 69वीं में मिला पांचवा स्थान, सहकारी समिति में बने सहायक रजिस्ट्रार