Rajasthan News: राज्य बजट (लेखानुदान) में 1000 करोड़ रुपए से चार अटल इनोवेशन स्टूडियो एंड एक्सेलेटर्स बनाए जाने की घोषणा और राज्य बजट (संशोधित) में AVGC-XR (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी क्षेत्र) पॉलिसी लाए जाने तथा एग्रीकल्चर एक्सेलेरेटर मिशन प्रारंभ करने की घोषणा से AVGC-XR क्षेत्र में राजस्थान तेजी से आगे बढ़ेगा और यहां हजारों की संख्या में रोजगार सृजन के नए अवसर तैयार होंगे।
यह बात सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की शासन सचिव आरती डोगरा ने शुक्रवार को AVGC-XR क्षेत्र के हितधारक परामर्श कार्यक्रम में कही। इस परामर्श कार्यक्रम का आयोजन आईस्टार्ट की ओर से जयपुर स्थित भामाशाह स्टेट डेटा सेंटर में किया गया। शासन सचिव ने AVGC-XR क्षेत्र के प्रमुख उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार नवाचार, उद्यमिता और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी मंशा के अनुरूप सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग ने हितधारक परामर्श कार्यक्रम की शुरुआत की है।
कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि विभाग प्रयास कर रहा है आधुनिक तकनीक के क्षेत्र में राजस्थान, सिर्फ देश में ही नहीं, दुनिया में पहचान बनाए। उन्होंने कहा कि एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी क्षेत्र में दुनिया में तेज गति से ग्रोथ हो रही है। इस सेक्टर की संभावनाओं को लेकर इंडस्ट्री के प्रमुख उद्यमियों के साथ गहरा मंथन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लीडिंग प्लेयर्स के साथ एमओयू के माध्यम से राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश लाने के प्रयास किए जाएंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Auto Expo 2025: कल से सभी दर्शक ले पाएंगे ऑटो एक्सपो में एंट्री, जानिए टाइमिंग और अन्य जरूरी डिटेल्स
- 38th National Games को लेकर झूम उठी होटल इंडस्ट्री, कारोबारियों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह
- MP के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की लापरवाही: जिंदा महिला को रख दिया मुर्दाघर में, पति बोला- फ्रीजर में चल रही थी पत्नी की धड़कनें
- यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे का मामला: नष्ट करने की वैज्ञानिक रिपोर्ट होगी सार्वजनिक, NGT में दी गई अंडरटेकिंग
- Tata Punch Flex Fuel Car: नितिन गडकरी का सपना पूरा करेगी नई टाटा पंच, फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे पेट्रोल वर्जन वाले सारे फीचर्स