Rajasthan News: प्रदेश के युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने, उन्हें मंच प्रदान करने एवं राज्य की लुप्त लोक कला एवं संस्कृति के संवर्धन हेतु राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर किये जाएगें।
राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने इस आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। ब्लॉक स्तर पर यह आयोजन 5 से 25 जुलाई, जिला स्तर पर 26 जुलाई से 10 अगस्त एवं राज्य स्तर पर 20 से 22 अगस्त तक किया जायेगा। जिसके माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संवारने का काम किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ संपर्क कर महोत्सव में प्रतिभागियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने और समयबद्ध तैयारियो के निर्देश दिये।
महोत्सव में सामूहिक लोक गायन, लोक नृत्य, नाटक, चित्रकला, कविता लेखन, शास्त्रीय वाद्य यंत्र वादन, के साथ-साथ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर युवाओं को करियर मार्गदर्शन के अवसर भी प्रदान किये जायगे। उन्होंने बताया कि इस हेतु शिक्षा विभाग को नोडल विभाग बनाकर ब्लॉक स्तर के आयोजन के लिये 2 लाख रूपये और जिला स्तर के लिये 5 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
उल्लेखनीय है कि आयोजन में भाग लेने हेतु महिला-पुरूष के साथ साथ थर्ड जेण्डर को भी समान अवसर दिये जाएंगें।
बैठक में खेल विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि आयोजन में भाग लेने के लिये प्रतिभागी विभागीय वेबसाईट www.youthboard.rajasthan.gov.in पर 03 जुलाई तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 3 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रही डॉक्टर: ठगों ने CBI अफसर बनकर मनी लॉन्ड्रिंग केस का दिखाया डर, कहा- किसी को बताया तो गोली मार देंगे
- भुवनेश्वर में डीजी-आईजीपी सम्मेलन शुरू, राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हुए 13 वरिष्ठ पुलिसकर्मी
- Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रबंधन के लिए BJP ने गठित की 43 समितियां, सौंपी ये जिम्मेदारी
- छत्तीसगढ़: SDM के सरकारी वाहन ने बच्चे को मारी टक्कर, नशे में धुत था चालक, जांच में जुटी पुलिस
- MP Budget 2025-26: मोहन सरकार के बजट में लाडली बहना प्राथमिकता, 4 लाख करोड़ से अधिक हो सकता है पूर्ण बजट