Rajasthan News: प्रदेश के युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने, उन्हें मंच प्रदान करने एवं राज्य की लुप्त लोक कला एवं संस्कृति के संवर्धन हेतु राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर किये जाएगें।
राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने इस आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। ब्लॉक स्तर पर यह आयोजन 5 से 25 जुलाई, जिला स्तर पर 26 जुलाई से 10 अगस्त एवं राज्य स्तर पर 20 से 22 अगस्त तक किया जायेगा। जिसके माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संवारने का काम किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ संपर्क कर महोत्सव में प्रतिभागियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने और समयबद्ध तैयारियो के निर्देश दिये।
महोत्सव में सामूहिक लोक गायन, लोक नृत्य, नाटक, चित्रकला, कविता लेखन, शास्त्रीय वाद्य यंत्र वादन, के साथ-साथ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर युवाओं को करियर मार्गदर्शन के अवसर भी प्रदान किये जायगे। उन्होंने बताया कि इस हेतु शिक्षा विभाग को नोडल विभाग बनाकर ब्लॉक स्तर के आयोजन के लिये 2 लाख रूपये और जिला स्तर के लिये 5 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
उल्लेखनीय है कि आयोजन में भाग लेने हेतु महिला-पुरूष के साथ साथ थर्ड जेण्डर को भी समान अवसर दिये जाएंगें।
बैठक में खेल विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि आयोजन में भाग लेने के लिये प्रतिभागी विभागीय वेबसाईट www.youthboard.rajasthan.gov.in पर 03 जुलाई तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- BJP कोर कमेटी की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा: उपमुख्यमंत्री अरुण साव बोले- जनता के बीच किन मुद्दों को लेकर जाना है इस पर किया गया विचार-विमर्श …
- भारत रत्न लता मंगेशकर की आखरी कंपोजिशन से गूंजेगा रामलला का मंदिर, राग सेवा के दौरान बजाई जाएगी ये धुन
- संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में बड़ा ऐलान, जाने क्या कहा
- ढाबे के कमरे में मिली 2 युवक की लाश: मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल, पुलिस ने कही ये बात
- विष्णुदेव का सुशासन : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में खेल गतिविधियों का लगातार हो रहा विस्तार, राज्य के खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार