Rajasthan News: पेरिस में पैरालंपिक राजस्थान की अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल ने इतिहास रच दिया है. राजस्थान की दोनों बेटियों ने पैरा ओलंपिक में पदक जीत कर देश व प्रदेश का नाम रौशन किया है.

बता दें कि जयपुर की अवनी लेखरा ने एयर रायफल शूटिंग में गोल्ड जीत लिया है. जबकि मोना अग्रवाल ने 10 मीटर रायफल शूटिंग में कांस्य पदक जीता है. दोनों ही फाइनल में पहुंचे थे और अब पदक पर कब्जा जमा लिया है.

अवनी लेखरा ने 2020 में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था. लेकिन अब 2024 में लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीतकर अवनि ने एक नया इतिहास रच दिया है. वह पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला के साथ अब लगातार दो गोल्ड जीतने वाली भी पहली महिला एथलीट बन गई हैं.

अवनी को महिला 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की SH1 कैटेगरी में पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल मिला है. वहीं पैरालंपिक महिला 10 मीटर एयर रायफल शूटिंग में ही मोना तीसरे नंबर पर रहकर गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हो गईं. उन्हें कांस्य पदक मिला है. बता दें, क्वालिफिकेशन राउंड में अवनी लेखरा दूसरे और मोना अग्रवाल पांचवें नंबर पर रही थीं.

पढ़ें ये खबरें भी