Rajasthan News: जयपुर. राज्य सरकार का सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स उपलध करा रहा रही है. विभाग के राजीव गांधी सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आर-कैट) में सॉफ्टवेयर कंपनी एडोब ने ग्रामीण, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए कोर्स शुरू किया है.

आर-कैट में ग्राफिक डिजाइनिंग सीख रही महिलाओं ने पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा के साथ एक विशेष कार्यक्रम में भागीदारी की. श्रीमती शर्मा ने कहा कि आर-कैट उच्च श्रेणी की कंपनियों के सहयोग से राज्य में बेहतरीन आईटी फिनिशिंग स्कूल के रूप में उभरा है.


आर-कैट इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के साथ ही सामान्य स्नातकों के लिए भी अवसर उपलब्ध करा रहा है. आगामी सत्रों में माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल जैसी कंपनियां भी इससे जुड़ेंगी. वर्तमान में संस्थान 70 से अधिक रोबोटिक्स, ब्लॉकचेन आदि क्षेत्रों में कोर्सेज का संचालन करता है. जल्द ही हर संभाग मुख्यालय में आर-कैट शुरू किया जाएगा. कार्यक्रम में आर-कैट और वनस्थली विद्यापीठ, निवाई के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें