Rajasthan News: उदयपुर. नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देश पर 10 जुलाई से शुरू हो रहे राजीव गांधी शहरी ओलंपिक को लेकर प्रमुख विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में निगमायुक्त ने बताया कि ओलंपिक उदयपुर में 15 मैदानों पर होंगे.
सभी खेल मैदानों में सामग्री की संपूर्ण व्यवस्था सुचारू उपलब्ध हो इसको लेकर प्रत्येक खेल मैदान पर एक एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. जिनको खेल मैदान पर साउंड, स्टेज, जल, विद्युत व्यवस्था आदि पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं. आयुक्त ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों अनुसार खेल मैदान एवं खेल दलों का गठन कर लिया जाए. प्रत्येक खेल के लिए मैदान पर खेल प्रशिक्षक एवं पीटीआई की ड्यूटी लगाई जाए.
यह खेल होंगे आयोजित
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक के अंतर्गत टेनिसबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स 100, 200 व 400 मीटर, कबड्डी, खो.खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल आदि खेल होंगे. जिन शहरवासियों ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा दिया है, वे समय पर खेल मैदान पर पहुंचकर प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे. बैठक में उपायुक्त रागिनी डामोर, जिला परियोजना अधिकारी शैल सिंह सोलंकी, निगम एसई मुकेश पुजारी, जिला खेल अधिकारी सुनीता भंडारी, खेल प्रमोटर अंजली सुराणा, अतिरिक्त माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश बंसल, नोडल अधिकारी शकील अहमद आदि मौजूद थे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP TOP NEWS TODAY: मोहन कैबिनेट में 2028 तक गरीबी समाप्त करने का फैसला, भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, कुएं में फंसे 3 मजदूरों की मौत बंदूक की नोक पर गैंगरेप, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- 38th National Games Uttarakhand में की जाएगी 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवकों की तैनाती, ट्रेनिंग के बाद किए जाएंग तैनात
- ‘मैं क्षमा चाहता हूं…’, बिहार के चर्चित सुपरकॉप IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा स्वीकार, राष्ट्रपति भवन ने जारी की अधिसूचना
- Delhi Election: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी सहित उतारी 40 दिग्गजों की फौज
- विदिशा पहुंचे CM डॉ. मोहन यादव: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह की जमकर की तारीफ, 177 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात