Rajasthan News: जयपुर. बूंदी जिले के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में एक नया नर बाघ “टाइगर 2303” को अब राजा के रूप में देखा जा रहा है. यह बाघ पहले सरिस्का टाइगर रिजर्व से हरियाणा के झाबुआ के जंगलों तक भटकता रहा और वन विभाग की टीम ने इसे वहां से ट्रैंकुलाइज करके रामगढ़ टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया. तीन साल के इस युवा और स्वस्थ बाघ से उम्मीद है कि वह रामगढ़ में बाघों की संख्या बढ़ाने में सहायक होगा.
बूंदी के उपवन संरक्षक संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि बाघ को रात के समय बूंदी लाया गया और उसे पहले सॉफ्ट एन्क्लोजर में रखा गया है. कुछ दिनों बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा. इस नए बाघ के आने से अब रामगढ़ में दो नर, एक मादा और दो शावक हैं. जल्द ही एक और मादा बाघ को यहां लाने की योजना है. बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीम बनाई गई है, जो उसकी स्थिति की जानकारी देती रहेगी.
बाघ 2303 के आने से रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बाघों की उपस्थिति बढ़ने से पर्यटकों का आकर्षण भी बढ़ेगा. साथ ही, यहां के निवासियों को पर्यटन के माध्यम से नए रोजगार के अवसर मिल सकते हैं, जिससे क्षेत्र का विकास और आर्थिक लाभ संभव है.
पढ़ें ये खबरें भी
- बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे फिल्म अभिनेता तुषार कपूर, भगवान के दर्शन कर लिया आर्शीवाद, कहा- मैं भाग्यशाली हूं…
- NSUI का सदस्यता अभियान शुरू, संगठन में एक लाख नए सदस्य जोड़ने का रखा लक्ष्य…
- राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025: केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने दिल्ली स्थित निवास में छत्तीसगढ़ के युवाओं का किया सम्मान, राष्ट्रीय फलक पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने पर दी बधाई और शुभकामनाएं
- रमेश बिधूड़ी BJP के सीएम कैंडिडेट! अरविंद केजरीवाल का दावा, कहा- भाजपा से नाम के ऐलान के बाद होगा डिबेट?
- Train Cancel in Chhattisgarh: रायपुर-बिलासपुर के बीच चलने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द