Rajasthan News: जयपुर. बूंदी जिले के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में एक नया नर बाघ “टाइगर 2303” को अब राजा के रूप में देखा जा रहा है. यह बाघ पहले सरिस्का टाइगर रिजर्व से हरियाणा के झाबुआ के जंगलों तक भटकता रहा और वन विभाग की टीम ने इसे वहां से ट्रैंकुलाइज करके रामगढ़ टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया. तीन साल के इस युवा और स्वस्थ बाघ से उम्मीद है कि वह रामगढ़ में बाघों की संख्या बढ़ाने में सहायक होगा.

बूंदी के उपवन संरक्षक संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि बाघ को रात के समय बूंदी लाया गया और उसे पहले सॉफ्ट एन्क्लोजर में रखा गया है. कुछ दिनों बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा. इस नए बाघ के आने से अब रामगढ़ में दो नर, एक मादा और दो शावक हैं. जल्द ही एक और मादा बाघ को यहां लाने की योजना है. बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीम बनाई गई है, जो उसकी स्थिति की जानकारी देती रहेगी.
बाघ 2303 के आने से रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बाघों की उपस्थिति बढ़ने से पर्यटकों का आकर्षण भी बढ़ेगा. साथ ही, यहां के निवासियों को पर्यटन के माध्यम से नए रोजगार के अवसर मिल सकते हैं, जिससे क्षेत्र का विकास और आर्थिक लाभ संभव है.
पढ़ें ये खबरें भी
- पालीगंज में बड़ा हादसा: घर में खेल रहे भाई-बहन के ऊपर गिरी दीवार, मासूम की मौत, गंभीर रूप से घायल भाई पटना रेफर
- KKR vs CSK IPL 2025 : कोलकाता ने चेन्नई को 180 रन का दिया टारगेट, नूर अहमद ने झटके 4 विकेट
- CG Weather Alert : प्रदेश के 15 जिलों में अगले तीन घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी, तेज हवाओं और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी
- सायरन बजते ही ब्लैकआउट हुआ ग्वालियर, थम गए गाड़ियों के पहिए, एयर स्ट्राइक जैसी परिस्थितियों से निपटने की गई एक्सरसाइज
- जेल में जन्मदिन का जश्न: बच्ची का मनाया गया बर्थडे, गीत-संगीत और नृत्य का भी हुआ आयोजन