
Rajasthan News: देश में बाबर और औरंगजेब को लेकर चल रहे विवाद के बीच सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए विवादित बयान ने नया राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। इस बयान के चलते सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी के कई नेताओं ने अखिलेश यादव से सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर माफी मांगने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि, समाजवादी पार्टी की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कड़ा बयान
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सपा सांसद के बयान को विपक्षी नेताओं की संकीर्ण सोच करार दिया। उन्होंने कहा,
शूरवीरों की धरती राजस्थान के लाडले सपूतों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए सदा अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। मेवाड़ के महान योद्धा राणा सांगा के बारे में समाजवादी पार्टी के सांसद का निम्नस्तरीय बयान, न केवल राजस्थान की 8 करोड़ जनता को, बल्कि सम्पूर्ण देशवासियों को आहत करता है। जिस महान योद्धा ने मुगलों से युद्ध में अपने शरीर पर 80 घाव झेले, उनको गद्दार कहना विपक्षी नेताओं की घटिया मानसिकता को दर्शाता है। वोटो के तुष्टिकरण के लिए ये लोग इतिहास पुरुषों का अपमान करने से भी नहीं चूकते हैं। इसके लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
@yadavakhilesh को तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए और अपने सांसद पर अविलम्ब कार्रवाई करनी चाहिए।उन्होंने अखिलेश यादव से देश से माफी मांगने और अपने सांसद के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।
डिप्टी सीएम दीया कुमारी की तीखी प्रतिक्रिया
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी सपा सांसद के बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, वीर शिरोमणि महाराणा सांगा जी, जिनके शौर्य की गाथा राजस्थान की मिट्टी के कण-कण से सुनाई देती है. जिनकी वीरता की कहानी सुनकर यहाँ बच्चे बड़े हुए हैं. 80 घाव खाकर भी देश के लिए लड़ने वाले देशभक्त योद्धा के लिए कहा गया ‘गद्दार’ शब्द, ना सिर्फ महाराणा सांगा जी और राजस्थान, बल्कि देश के शौर्य और बलिदान का भी अपमान है. उन्होंने मांग की कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने क्या कहा?
बीजेपी नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सपा सांसद द्वारा हिन्दू साम्राज्य की रक्षा करने वाले वीर सम्राट राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहना उनके बलिदान का अपमान है। उन्होंने इस टिप्पणी को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया।
राजस्थान की धरती हमेशा से शौर्य, त्याग और बलिदान की भूमि रही है। ऐसे में इतिहास पुरुषों पर इस तरह की टिप्पणी पूरे देश के वीरता और गौरव के खिलाफ है।
पढ़ें ये खबरें
- कूड़ा में लगी भीषण आग, आग बुझाने 30 से अधिक गाड़ियां पहुंची
- आदिवासी महिला ने सड़क किनारे बेटी को दिया जन्म, लोगों ने की मदद, आखिर क्यों आई ऐसी नौबत ?
- Jacqueline Fernandez की मां आईसीयू में भर्ती, काम छोड़ मां के पास पहुंची एक्ट्रेस …
- चाहिए स्वस्थ और मजबूत दांत ? इन आदतों को अपनाएं और देखें असर…
- ‘प्राइवेट पार्ट छूना रेप की कोशिश नहीं…’, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ SC ने खारिज की याचिका