Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में स्थित नारी निकेतन से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक किशोरी ने नारी निकेतन में रेप और जबरन गर्भपात का गंभीर आरोप लगाया है। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कर्जत थाने में ज़ीरो FIR के तहत शिकायत दर्ज की गई, जिसे बाद में उदयपुर के सुखेर थाना पुलिस ने अपने यहां केस के रूप में दर्ज कर लिया।

क्या है मामला?
पीड़िता का कहना है कि साल 2022 में उसने अपने प्रेमी के साथ भागकर शादी की थी, लेकिन उस समय वह नाबालिग थी। पुलिस ने उसे दस्तयाब कर बालिका गृह, नारी निकेतन में भेज दिया था। हाल ही में वह बालिग हुई और फिर महाराष्ट्र में अपने पति के पास रहने लगी।
बालिग होने के बाद पीड़िता ने महाराष्ट्र में केस दर्ज कराया, जिसमें उसने नारी निकेतन के डॉक्टर अरविंद पर रेप और महिला कार्मिकों किरण सहित तीन अन्य पर गर्भपात कराने का आरोप लगाया। उसका दावा है कि रेप के बाद जब उसने गर्भवती होने की बात बताई, तो स्टाफ ने उसे दबाव में गर्भपात करवाया।
पीड़िता ने यह भी कहा कि वहां कई और लड़कियां भी यौन शोषण का शिकार हुई हैं, लेकिन डर की वजह से वे सामने नहीं आ पा रही हैं।
पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया
उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने मामले की जांच ASP रामेश्वरलाल को सौंपी है। हालांकि, नारी निकेतन प्रशासन और बाल कल्याण समिति (CWC) ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
CWC की सदस्य यशोदा का कहना है कि नारी निकेतन में लड़कियों की मेडिकल जांच के दौरान सभी को एक साथ बुलाया जाता है और अगर कोई पुरुष डॉक्टर आता है तो उसके साथ पूरी मेडिकल टीम होती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना की संभावना ही नहीं है।
जांच फिलहाल शुरुआती दौर में है। केस की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है। पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट, नारी निकेतन का रिकॉर्ड, और स्टाफ की भूमिका सभी की जांच की जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- सावन का दूसरा सोमवार कल, गौरी शंकर स्वरूप में दर्शन देंगे बाबा विश्वनाथ
- Delhi: दिल्ली पुलिस का ‘ड्रग क्वीन’ के खिलाफ बड़ा एक्शन, 550 पैकेट हेरोइन, 8 मकान, 14 लाख कैश और एक स्कॉर्पियो जब्त
- सीएम विष्णुदेव साय का कांग्रेस पर हमला, कहा- इनके पास अब बोलने को कुछ नहीं बचा, जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर होना चाहिए विश्वास
- तीखे विरोध के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुआ माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट चुनाव: आदिवासी समाज ने 50% आरक्षण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, ठोस कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
- विदेश से लौटते ही ससुराल पहुंचे CM डॉ. मोहन, नम आखों से स्वर्गीय ससुर को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेगा